क्षेत्रीय समाचारशिक्षा/साहित्य

राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी में युवा संसद आयोजित

 

– हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट –

थराली, 1 दिसंबर। राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी में शनिवार को युवा संसद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने लोकतंत्र की मजबूती, संसदीय कार्यप्रणाली और जनसरोकार से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सेराज मोहम्मद ने युवा संसद का उद्घाटन करते हुए कहा कि जैसे सांसदों के विशेष अधिकार होते हैं, वैसे ही उनके विशेष कर्तव्य भी होते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को लोकतांत्रिक मूल्यों से परिचित कराना, नेतृत्व क्षमता का विकास करना, सामूहिक निर्णय लेने की समझ बढ़ाना और जनसमस्याओं पर प्रभावी रूप से विचार करने की क्षमता विकसित करना युवा संसद का मुख्य उद्देश्य है। प्राचार्य ने सभी युवा सांसदों को जनता की बात रखने के लिए बधाई देते हुए कहा कि संसदीय कार्यप्रणाली का कुशल प्रबंधन राष्ट्रीय विकास और अर्थव्यवस्था को दिशा देता है।

युवा संसद में छात्रों ने संसदीय प्रक्रियाओं का पालन करते हुए कार्यपालिका, विधायिका और न्यायपालिका पर सार्थक चर्चा की। सदन में पक्ष और विपक्ष के छात्र सांसदों ने जनसरोकार से जुड़े प्रश्न उठाए, जिनका उत्तर छात्र प्रधानमंत्री और छात्र मंत्रिमंडल के सदस्यों ने संयम और जिम्मेदारी के साथ दिया। महंगाई, नई शिक्षा नीति, आपदा प्रबंधन सहित कई मुद्दों पर छात्रों ने सवाल पूछे, जिनका मंत्रीगणों ने विस्तार से उत्तर दिया।

कार्यक्रम के अंत में युवा संसद के संयोजक डॉ. ललित जोशी ने प्राचार्य सहित सभी छात्र–छात्राओं, सहयोगी शिक्षकों एवं आयोजन टीम का आभार व्यक्त किया। सह-संयोजक मोहित उप्रेती और तकनीकी सहयोगी मनोज कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

इस अवसर पर दीपा, समीक्षा, रिया, दिया, अवंतिका, दिव्या, नेहा, अनमोल, मनमोहन, अंकित, सुमित, अभिषेक, भावना, हिमांशी, अंजलि तथा छात्र संघ अध्यक्ष प्रेरणा सती सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग की ओर से किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!