पोखरी के शरणाचाई में पंचायत प्रतिनिधियों का पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ

पोखरी, 2 दिसंबर (राणा)। विकासखंड पोखरी के अंतर्गत शरणाचाई ग्राम पंचायत भवन में क्षेत्र की 12 ग्राम पंचायतों के प्रधानों एवं वार्ड सदस्यों के लिए पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आज से प्रारंभ हुआ। प्रशिक्षण के प्रथम दिन मास्टर ट्रेनर यशवंत नेगी और भरत रावत ने प्रतिभागियों को ग्राम पंचायतों के गठन, 73वें संविधान संशोधन, त्रिस्तरीय पंचायत राज व्यवस्था, तथा ग्राम सभाओं में विकास योजनाओं के निर्माण और क्रियान्वयन से जुड़े विभिन्न पहलुओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
ट्रेनर्स ने पंचायतों की प्रशासनिक संरचना, योजनाओं की प्रक्रिया, जनभागीदारी, वित्तीय प्रबंधन तथा पारदर्शिता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी विस्तार से प्रकाश डाला, जिससे प्रतिनिधियों को अपने दायित्वों को अधिक प्रभावी ढंग से निभाने में मदद मिलेगी।
कार्यक्रम में शरणाचाई के प्रधान केदार सिंह राणा, भदूणा के प्रधान राकेश रावत, आली की प्रधान प्रभा देवी, मायूली के प्रधान बीरेंद्र लाल, त्रिशूला के प्रधान विक्रम सिंह, सहित संबंधित ग्राम पंचायतों के प्रधान एवं वार्ड सदस्य मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन आनंद सिंह राणा ने किया।
