सराईखेत (अल्मोड़ा) के अजय रावत के पैरा थ्रो बाल में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व
छह से नौ दिसम्बर तक श्रीलंका में होगी प्रतियोगिता
रुद्रपुर, 2 दिसंबर। उधमसिंह नगर जवाहर नवोदय विद्यालय रुद्रपुर उद्यम सिंह नगर में अर्थशास्त्र विषय के अध्यापक अजय रावत श्रीलंका में आयोजित हो रहे पैरा थ्रो बाल प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
अजय रावत ने दो से पांच दिसम्बर तक चेन्नई में आयोजित होने वाले शिविर के लिए रवाना होने से पूर्व पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि वे छह से नौ दिसम्बर तक श्रीलंका के इंडोर स्टेडियम रतनापुरा में आयोजित होने वाली पैरा थ्रो बाल प्रतियोगिता में भारत की टीम में शामिल होंगे। अजय रावत के अलावा उत्तराखण्ड से दो महिला व दो पुरुष खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। अजय रावत अगस्त 2025 में राष्ट्रीय पैरा थ्रो बॉल कोयंबटूर तमिलनाडु में उत्तराखंड टीम हिस्सा भी बने थे। इससे अजय रावत नई दिल्ली में आयोजित प्रथम पैरा लॉन नेशनल में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं।
चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिंगल्स और मिक्स्ड डबल्स श्रेणी में कांस्य पदक जीत चुके हैं। मूल रूप से सराईखेत अल्मोड़ा के निवासी अजय रावत जी पिछले 8 वर्षों से नवोदय विद्यालय समिति में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वे व्हीलचेयर क्रिकेट के भी कुशल खिलाड़ी हैं। उन्होंने राष्ट्रीय पर उत्तराखंड टीम की तरफ प्रतियोगिताओं में भी कई पदक जीते हैं। श्रीलंका में आयोजित होने वाले पैरा थ्रो बाल प्रतियोगिता के लिए चयनित होने पर जवाहर नवोदय विद्यालय की प्राचार्या एवं साथी शिक्षकों ने उन्हें बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी।
