“प्रशासन गांव की ओर” अभियान: जिलाधिकारी पहुंचे सिंगुणी, सिंचाई–पेयजल से लेकर पर्यटन विकास तक दिए निर्देश
उत्तरकाशी, 2 दिसंबर। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने सोमवार को डुंडा तहसील के सिंगुणी गांव का दौरा किया। यह भ्रमण “प्रशासन गांव की ओर अभियान” के तहत किया गया, जिसका उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं को स्थल पर सुनना और विकास कार्यों की प्रगति का आकलन करना है।
डीएम ने सिंगुणी पहुंचकर सबसे पहले सिंचाई की समस्या का स्थलीय निरीक्षण किया और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को समाधान हेतु आवश्यक निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया और बच्चों के लिए पोषणयुक्त आहार, खेल सामग्री व पाठ्य सामग्री की उपलब्धता तथा व्यवस्थाओं को और बेहतर करने के निर्देश दिए।

ग्रामीणों ने डीएम के समक्ष कई प्रमुख मांगें और समस्याएँ रखीं—
आधुनिक पुस्तकालय की मांग
सड़क और पेयजल की समस्या
सामुदायिक केंद्र की आवश्यकता
और कुछ समय पहले मंडी परिषद को दी गई 100 नाली भूमि से जुड़ी शिकायतें
डीएम प्रशांत आर्य ने सभी मुद्दों पर तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सिंगुणी गांव का भौगोलिक व सांस्कृतिक महत्व इसे पर्यटन की दृष्टि से अत्यंत संभावनाशील बनाता है। उन्होंने ग्रामीणों को होम स्टे योजना के तहत पारंपरिक शैली में होम स्टे विकसित करने के लिए प्रेरित किया और बताया कि यहां नए ट्रैकिंग रूट विकसित किए जा सकते हैं।
साथ ही उन्होंने कहा कि सिंगुणी को भविष्य में एस्ट्रो-विलेज के रूप में भी विकसित किए जाने की संभावनाएं मौजूद हैं।
ब्लॉक प्रमुख राजदीप परमार ने बताया कि ग्रामीणों की मुख्य समस्याओं से संबंधित प्रस्ताव जिला प्रशासन द्वारा स्वीकृत किए जा चुके हैं और इन पर जल्द ही कार्य आरंभ होगा।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी डुंडा देवानंद शर्मा, सीएओ एस.एस. वर्मा, सीवीओ एच.एस. बिष्ट, बीडीओ डुंडा दिनेश जोशी, ग्राम प्रधान सोहन पाल राणा सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे।
