हंसकोटी में पंचायत प्रतिनिधियों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू
थराली, 5 दिसंबर (बिष्ट हरेंद्र)। विकास खंड नारायणबगड़ के अंतर्गत हंसकोटी और हरमनी में पंचायत प्रतिनिधियों के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। हंसकोटी में कार्यक्रम का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख गणेश चंदोला ने किया, जबकि हरमनी केंद्र में मलतूरा के ग्राम प्रधान सुरेंद्र सिंह रावत ने प्रशिक्षण सत्र की शुरुआत की।
केयर इन नीड़ वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों की क्षमता विकास के लिए नियमित प्रशिक्षण अत्यंत आवश्यक है, ताकि वे पंचायत शासन की कार्यप्रणाली में बेहतर योगदान दे सकें।
प्रशिक्षण के दौरान ग्राम पंचायतों की संरचना, 73वें संविधान संशोधन, पंचायत विभाग के क्रियाकलापों और पंचायत बैठकों के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी गई।
हंसकोटी केंद्र में ग्राम विकास अधिकारी विशम्बर पंत, ज्योत्सना नेगी, मास्टर ट्रेनर गिरीश नौटियाल, गिरीश चमोला, चंद्रप्रकाश पांडे, महावीर नेगी आदि ने प्रशिक्षण सत्रों का संचालन किया।
हरमनी केंद्र में आयोजित प्रशिक्षण में रघुवीर सिंह, महेशनंद जोशी, प्रशिक्षक लीलाधर जोशी, चंद्रकला, ऋतिक सहित अन्य प्रशिक्षकों ने प्रतिभागियों को आवश्यक जानकारी प्रदान की।
