चारधाम शीतकालीन यात्रा शुरू : यात्रियों के स्वागत के लिए बीकेटीसी तैयार
ज्योतिर्मठ, 07 दिसंबर। बद्रीनाथ–केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में चारों धामों की शीतकालीन यात्रा का शुभारम्भ हो चुका है और श्रद्धालु इन स्थलों की ओर पहुँचने लगे हैं। उन्होंने बताया कि बीकेटीसी शीतकालीन पूजा स्थलों के साथ-साथ बारहों महीने खुले रहने वाले अधीनस्थ मंदिरों में पूजन, दर्शन और बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयासरत है।
स्थानीय पत्रकारों से बातचीत में श्री सती ने बताया कि छर्धम् नृसिंह मंदिर और उसके सम्पूर्ण परिसर में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। आद्य जगद्गुरु शंकराचार्य के पौराणिक गद्दी स्थल का सौंदर्यीकरण कर श्रद्धालुओं को बेहतर दर्शन सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही सिद्धपीठ नवदुर्गा मंदिर परिसर के जीर्णोद्धार की कार्ययोजना को भी मूर्त रूप दिया जाएगा।
बीकेटीसी उपाध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी के मार्गदर्शन में शीतकालीन यात्रा को लेकर लोगों में उत्साह है और मंदिर समिति यात्रा मार्गों तथा शीतकालीन पूजा स्थलों तक पहुँचने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्प है।
उन्होंने भगवान बद्रीविशाल की छह माह की यात्रा के दौरान सकारात्मक सहयोग के लिए सभी पत्रकारों के प्रति समिति की ओर से आभार व्यक्त किया।
