ग्वालदम–तपोवन सड़क को बीआरओ को सौंपने की घोषणा के बाद आंदोलन स्थगित
-हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट-
थराली, 8 दिसंबर। ग्वालदम–नंदकेशरी–देवाल–वांण–तपोवन मोटर सड़क को लोक निर्माण विभाग से हटाकर बीआरओ को सौंपने की मांग को लेकर गठित संघर्ष समिति के संयोजक मंडल की बैठक देवाल में आयोजित हुई। बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और थराली विधायक भूपाल राम टम्टा द्वारा सवाड़ शहीद सैनिक मेले में की गई घोषणा पर आभार व्यक्त किया गया, जिसमें राजजात यात्रा 2026 के बाद इस महत्वपूर्ण सड़क को बीआरओ को हस्तांतरित करने की बात कही गई है।
विकास खंड कार्यालय देवाल में हुई इस बैठक में संयोजक मंडल के सदस्यों ने कहा कि सवाड़ में आयोजित शहीद सैनिक मेले के दौरान विधायक और समिति प्रतिनिधियों की मांग पर मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा से क्षेत्रवासियों की वर्षों पुरानी मांग पूरी होने की उम्मीद जगी है।
घोषणा के बाद 9 दिसंबर से जारी आंदोलन को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।समिति ने स्पष्ट किया कि यदि नंदादेवी राजजात यात्रा के बाद सड़क को वाकई में लोनिवि से हटाकर बीआरओ को हस्तांतरित नहीं किया गया, तो आंदोलन पुनः प्रारंभ किया जाएगा।
बैठक में संयोजक मंडल के सदस्य—देवाल प्रमुख तेजपाल सिंह रावत, केडी मिश्रा, नरेंद्र बिष्ट, पुष्कर सिंह बिष्ट, प्रकाश राम, इंद्र सिंह बिष्ट, प्रेम कुनियाल, महावीर बिष्ट, खीम सिंह, खीमानंद कुनियाल, दीपक सिंह आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।
