केशव चन्द्र धूलिया निबंध प्रतियोगिता के परिणाम घोषित, आर्या सिंह स्वर्ण व दीपिका बहुखंडी रजत पदक से सम्मानित
देहरादून, 9 दिसंबर। कर्मभूमि फाउंडेशन उत्तराखंड द्वारा आयोजित न्यायमूर्ति केशव चन्द्र धूलिया तृतीय निबंध एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता 2025 के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। निबंध प्रतियोगिता में यूपीईएस की आर्या सिंह कच्छवाहा ने स्वर्ण पदक तथा कुमाऊँ विश्वविद्यालय की दीपिका बहुखंडी ने रजत पदक जीतकर प्रथम दो स्थान प्राप्त किए हैं। फाउंडेशन की ओर से 14 दिसंबर को देहरादून में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा।
निबंध प्रतियोगिता के परिणाम
1. स्वर्ण पदक – आर्या सिंह कच्छवाहा (रोल 1007, यूपीईएस) – ₹25,000
2. रजत पदक – दीपिका बहुखंडी (रोल 1022, कुमाऊँ विश्वविद्यालय) – ₹15,000
3. कांस्य पदक – सौम्या शर्मा (रोल 1002, यूपीईएस) – ₹10,000
4. विशेष उल्लेख – खुशी धामी (रोल 1044, S S Jeena) – ₹5,000
वाद-विवाद प्रतियोगिता के परिणाम
कॉलेज स्तर
विजेता: चाणक्य लॉ कॉलेज (शम्भवी सिंह / अर्जुन प्रताप सिंह)
रनिंग ट्रॉफी + ₹30,000
उपविजेता: यूपीईएस देहरादून (समृद्धि मिश्रा / वीरेंद्र प्रताप सिंह राठौर)
रनर-अप ट्रॉफी + ₹20,000
श्रेष्ठ वक्ता पुरस्कार
संयुक्त प्रथम स्थान:
अर्जुन प्रताप सिंह (कुमाऊँ विश्वविद्यालय)
नन्दिनी जोशी (चाणक्य लॉ कॉलेज)
ट्रॉफी + ₹10,000 प्रत्येक
द्वितीय स्थान: समृद्धि मिश्रा (यूपीईएस) – ई-सर्टिफिकेट
तृतीय स्थान: तन्वी शर्मा (गढ़वाल विश्वविद्यालय) – ई-सर्टिफिकेट
अन्य घोषणाएँ
सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे।
विजेताओं को ट्रॉफी, नगद पुरस्कार, यात्रा भत्ता और देहरादून में निशुल्क आवास सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
पुरस्कार वितरण कार्यक्रम 14 दिसंबर को प्रातः 10:30 बजे आयोजित होगा।कर्मभूमि फाउंडेशन ने सभी विजेताओं व प्रतिभागियों से समारोह में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।
