श्रीगढ़ क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल: अजू क्लब रडुवा ने 29 रन से खिताब जीता

पोखरी, 9 दिसंबर (राणा)। ग्राम सभा श्रीगढ़ में ग्रामीणों द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला अजू क्लब रडुवा और स्पोर्ट्स क्लब श्रीगढ़ के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में अजू क्लब रडुवा ने 29 रन से जीत दर्ज कर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया।
फाइनल में रडुवा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 8 विकेट खोकर 115 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में श्रीगढ़ की टीम निर्धारित ओवरों में 7 विकेट पर 86 रन ही बना सकी। शानदार खेल के लिए रवि राणा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
फाइनल मुकाबले का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी ने किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों की छिपी प्रतिभाओं को मंच देते हैं और युवाओं को सकारात्मक दिशा प्रदान करते हैं। साथ ही खिलाड़ियों को खेल के साथ शिक्षा पर भी समान ध्यान देने की सलाह दी।
मैच आयोजन समिति के अध्यक्ष संदीप बर्तवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में शामिल सभी टीमों ने बेहतरीन खेल कौशल और अनुशासन का प्रदर्शन किया।
फाइनल मैच के दौरान पोखरी व्यापार संघ उपाध्यक्ष प्रदीप पुरोहित, पूर्व प्रधान भानु लाल, ग्राम प्रधान दीपक कुमार, महिला मंगल दल अध्यक्ष रजनी देवी, क्रिकेट कमेटी अध्यक्ष मोहित बर्तवाल, मदन बर्तवाल, नरेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व खेल प्रेमी मौजूद रहे।
