मैठाणा गांव में पर्यटन, कृषि और सांस्कृतिक मेला शुरू
सात दिन तक चलेगा मेला, स्कूली बच्चों ने शानदार मार्चपास्ट किया जबकि महिलाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बांधा
–महिपाल गुसाईं –
गोपेश्वर, 11 दिसंबर । जिले के दशोली ब्लॉक के मैठाणा गांव में *अलकनंदा पर्यटन, कृषि और सांस्कृतिक मेला* का विधिवत शुरू हो गया।
थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा एवं दशोली प्रमुख विनीता देवी, भाजपा जिला अध्यक्ष गजपाल बर्तवाल ने संयुक्त रूप से मेले का शुभारंभ किया। चमोली जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष गजेंद्र सिंह रावत इस मौके पर विशिष्ट अतिथि थे।

मैठाणा में शुरू हुए इस सात दिवसीय मेले में विभिन्न विभागों के स्टाल भी लगाए गए हैं। वहीं महिला स्वयं सहायता समूहों की ओर से स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दिए जाने के लिए विशेष रूप से स्टाल लगाए गए हैं। मेले की शुरुआत स्कूली बच्चों के शानदार मार्चपास्ट से हुई। उसके बाद महिला मंगल दलों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति दी
थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में अलग स्थानों पर मेलो का आयोजन हो रहा है। इन आयोजनों से लोगों में आपसी मेलजोल बनता है, साथ ही स्थानीय उत्पादों को भी बढ़ावा मिलता है। प्रधानमंत्री के “वोकल फॉर लोकल” की थीम इन आयोजनों से सफल हो रही है। इस मौके पर उन्होंने मेले के संचालन के लिए दो लाख रुपये की घोषणा की।
चमोली जिला सहकारी बैंक लि के पूर्व अध्यक्ष गजेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मेले हमारी संस्कृति के उन्नायक हैं। यह सिर्फ आपसी मेलजोल का माध्यम नहीं बल्कि स्थानीय आर्थिकी को भी मजबूती देते हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी जिस तरह से प्रदेशभर में मेलों को बढ़ावा दे रहे हैं उससे सहकारिता की भावना के साथ स्थानीय उत्पादों और संस्कृति को बढ़ावा मिल रहा है और इस तरह के मेले बहुउपयोगी सिद्ध हो रहे हैं।
इस अवसर पर मेला समिति के अध्यक्ष विक्रम बर्तवाल, सचिव राकेश खनेड़ा, संरक्षक चण्डी प्रसाद थपलियाल, विनोद कनवासी, नंदन बिष्ट, भगत बिष्ट, विनोद मिश्रा, बीरेंद्र रावत, सुरेंद्र रावत, यशवंत नेगी, नरेंद्र तोपाल, यशवंत बिष्ट, नरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
