क्षेत्रीय समाचार

विधायक के पहुँचने से पहले ही हो गया प्रस्तावित पुल का भूमि पूजन, भाजपाई भड़के

-हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट-
थराली, 15 दिसंबर। कुलसारी–सुनाऊं गांव के बीच पिंडर नदी पर प्रस्तावित मोटर पुल के शिलान्यास कार्यक्रम में उस समय विवाद खड़ा हो गया, जब विधायक के पहुंचने से पहले ही भूमि पूजन शुरू कर दिया गया। इससे नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) थराली पर प्रोटोकॉल उल्लंघन का आरोप लगाते हुए रोष जताया और विधायक से कार्यक्रम में भाग न लेने की मांग करने लगे। स्थिति को देखते हुए विधायक बिना भूमि पूजन में शामिल हुए ही वापस लौट गए।

सोमवार को थराली विकासखंड के अंतर्गत कुलसारी–सुनाऊं के बीच पिंडर नदी पर 16 करोड़ 59 लाख रुपये की लागत से बनने वाले मोटर पुल का भूमि पूजन निर्धारित था। इस अवसर पर थराली विधायक भूपाल राम टम्टा को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम के अनुसार भूमि पूजन सुबह 11 बजे होना था, लेकिन नारायणबगड़ में एक अन्य कार्यक्रम में शामिल होने के कारण विधायक समय पर कुलसारी नहीं पहुंच सके।

इसी बीच ठेकेदार और लोनिवि थराली द्वारा ब्लॉक प्रमुख प्रवीण पुरोहित व कुछ अन्य लोगों की मौजूदगी में लगभग 11:30 बजे भूमि पूजन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। इसकी जानकारी मिलते ही कार्यक्रम स्थल पर मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने कड़ा विरोध जताया और आयोजन स्थल छोड़कर ग्वालदम–सिमली राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंच गए। विरोध को देखते हुए पूजा को बीच में ही रोक दिया गया।

करीब 12 बजे जब विधायक नारायणबगड़ से कुलसारी राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंचे, तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें रोककर कार्यक्रम स्थल पर न जाने का अनुरोध किया। इसके बाद विधायक कार्यकर्ताओं के साथ थराली में आयोजित पार्टी बैठक में शामिल होने के लिए लौट गए।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि न केवल विधायक के प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया गया, बल्कि पुल निर्माण स्थल सुनाऊं तल्ला के उन ग्रामीणों को भी कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया गया, जिनकी भूमि पुल और सड़क निर्माण के लिए अधिगृहीत की गई है।

थराली में मीडिया से बातचीत में विधायक भूपाल राम टम्टा ने कहा कि उन्हें घटना की जानकारी कार्यकर्ताओं से मिली और कार्यकर्ताओं में इस मामले को लेकर काफी रोष था। भूमि पूजन उनकी अनुपस्थिति में शुरू कर दिया गया था, जिसे लेकर नाराजगी थी, इसलिए उन्होंने वापस लौटना ही उचित समझा।

वहीं लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता अमित पुरोहित ने सफाई देते हुए कहा कि विधायक के पहुंचने से पहले पूजा शुरू हो गई थी, हालांकि बाद में उसे रोक दिया गया। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में विभागीय अधिकारियों की कोई गलती नहीं है।

ब्लॉक प्रमुख थराली प्रवीण पुरोहित ने बताया कि पूजा का मुहूर्त तय था, इसलिए निर्धारित समय पर ही पूजा शुरू की गई थी। हालांकि विधायक के पहुंचने तक पूजा को रोक दिया गया था। उनका कहना था कि विधायक कार्यक्रम में तय समय से काफी देर से पहुंचे।

उधर विधायक के बिना भूमि पूजन के लौट जाने के बाद ब्लॉक प्रमुख प्रवीण पुरोहित, ज्येष्ठ प्रमुख नवनीत रावत सहित अन्य लोगों ने जेसीबी मशीन की पूजा कर पुल निर्माण के लिए भूमि पूजन की औपचारिकता पूरी की। इस दौरान भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने स्वयं को आयोजन से अलग रखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!