क्राइम

खदेड़ पट्टी के रैसू शिवालय से 100 से अधिक तांबे के लोटे चोरी, ग्रामीणों में आक्रोश

पोखरी, 15 दिसंबर (राणा )। खदेड़ पट्टी के एक दर्जन से अधिक गांवों की आस्था के प्रमुख केंद्र सिद्धपीठ रैसू शिवालय से अज्ञात चोरों द्वारा 100 से अधिक तांबे के लोटे और छोटी तांबे की गागरें चोरी कर ली गईं। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने पुलिस प्रशासन से चोरों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।

चंद्रशिला–कांडई क्षेत्र के अंतर्गत निगोमती नदी से लगभग 100 मीटर ऊपर स्थित रैसू शिवालय, हापला–गोपेश्वर मोटर मार्ग से रैसू गांव के समीप स्थित है। यह स्थल औगड़ महादेव के नाम से प्रसिद्ध रैसू महादेव का सिद्धपीठ माना जाता है। यहां भगवान शिव का प्राकृतिक शिवलिंग स्थापित है और किसी प्रकार का औपचारिक मंदिर भवन नहीं है।

सावन और माघ मास में बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचकर बेलपत्र चढ़ाते हैं और जलाभिषेक कर मनौतियां मांगते हैं। श्रद्धालुओं द्वारा अर्पित किए गए तांबे के लोटे और गागरें ही चोरों का निशाना बन गईं। चोरों ने पवित्र स्थल से सभी तांबे के पात्र चुरा लिए, जिससे श्रद्धालुओं की आस्था को गहरा आघात पहुंचा है।

घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों में आक्रोश फैल गया। कांडई–चंद्रशिला के ग्राम प्रधान भगत सिंह भंडारी, पूर्व प्रधान नवीन राणा, रडुवा के पूर्व प्रधान गजेंद्र नेगी, भरत सिंह नेगी सहित अन्य लोगों ने पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग की। साथ ही सिद्धपीठ की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की भी मांग उठाई गई है।

सूचना मिलने पर प्रभारी थानाध्यक्ष रुकम सिंह नेगी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और शीघ्र ही चोरों का पता लगाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!