क्षेत्रीय समाचार

वन्य जीवों से आतंकित ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, सरकार को जगाने के लिए निकाली रैली

पोखरी, 16 दिसंबर (राणा)। क्षेत्र में लगातार बढ़ते मानव–वन्यजीव संघर्ष को लेकर जनप्रतिनिधियों और आम लोगों का आक्रोश मंगलवार को सड़कों पर फूट पड़ा। भालू, बाघ, बंदर, लंगूर और जंगली सूअरों के बढ़ते आतंक से त्रस्त ग्रामीणों ने विनायकधार तिराहे से पेट्रोल पंप होते हुए तहसील परिसर तक विशाल जनआक्रोश रैली निकाली। रैली के दौरान प्रदर्शनकारियों ने वन मंत्री और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

तहसील परिसर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री और वन मंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में कहा गया कि पर्वतीय क्षेत्रों में मानव–वन्यजीव संघर्ष दिन-प्रतिदिन गंभीर होता जा रहा है। बीते एक दशक में बड़ी संख्या में ग्रामीण और उनके मवेशी वन्यजीवों के हमलों का शिकार हुए हैं, इसके बावजूद शासन-प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस और प्रभावी नीति नहीं बनाई गई है।

ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि इस वर्ष भालू और बाघ के हमलों में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है, जिससे पहाड़ी गांवों में भय और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है। जनप्रतिनिधियों ने बताया कि इस गंभीर मुद्दे को संसद और विधानसभा में भी उठाया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस और सकारात्मक पहल नहीं हो सकी है।

प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि मानव–वन्यजीव संघर्ष को रोकने के लिए शीघ्र प्रभावी नीति नहीं बनाई गई, तो पहाड़ी क्षेत्रों में उग्र जन आंदोलन छेड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि वन्यजीवों के बढ़ते आतंक के कारण कृषि गतिविधियां लगातार घट रही हैं और पशुपालन लगभग समाप्ति की ओर है, जिससे हिमालयी क्षेत्रों में सामाजिक और पर्यावरणीय संतुलन पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।

इस दौरान उपजिलाधिकारी अबरार अहमद ने केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग के नागनाथ रेंज के वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर नेगी को मौके पर बुलाकर निर्देश दिए कि वन्यजीवों, विशेषकर भालू से प्रभावित क्षेत्रों और विद्यालयों के आसपास वन कर्मियों की नियमित गश्त सुनिश्चित की जाए, ताकि किसी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

रैली में प्रमुख रूप से राजी देवी, थालाबैड वार्ड से जिला पंचायत सदस्य एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह राणा, सलना वार्ड की जिला पंचायत सदस्य दिव्या भारती, विधायक प्रतिनिधि धीरेंद्र राणा, एडवोकेट श्रवण सती, पूर्व प्रमुख प्रीति भंडारी, सिनाऊ पल्ला करछूना के प्रधान बिक्रम सिंह नेगी, सूगी की प्रधान विमला देवी, तेजपाल रावत निर्मोही, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रवेंद्र नेगी, बृजेश रडवाल, सुलोचना देवी, सुबोधनी देवी, शकुन्तला देवी, पुष्पा देवी, रणवीर सिंह, ईश्वर सिंह सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र थानाध्यक्ष देवेंद्र पंत पुलिस बल के साथ रैली में तैनात रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!