संकुल थालाबैड में निपुण विद्यार्थी, गणित विजार्ड, स्पेल जीनियस व अबेकस प्रतियोगिताओं का आयोजन

पोखरी, 17 दिसंबर (राणा)। संकुल केंद्र थालाबैड में समग्र शिक्षा योजना के अंतर्गत संकुल स्तरीय प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के लिए निपुण विद्यार्थी प्रतियोगिता, गणित विजार्ड, अंग्रेजी स्पेल जीनियस तथा अबेकस प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता, आत्मविश्वास और प्रतिस्पर्धात्मक भावना का विकास करना रहा।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए संकुल के पूर्व समन्वयक राकेश भट्ट ने कहा कि इस प्रकार की शैक्षिक प्रतियोगिताएं बच्चों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मंच देती हैं, जिससे वे एक-दूसरे से सीखते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षकों, अभिभावकों और समुदाय को मिलकर निरंतर प्रयास करने होंगे।
प्रतियोगिताओं का आयोजन राजकीय प्राथमिक विद्यालय ब्राह्मणथाला में किया गया, जिसमें ग्राम प्रधान दीपक थपलियाल, प्राथमिक विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष रीना देवी, प्राथमिक विद्यालय कंसारी के एसएमसी अध्यक्ष संतोष लाल सहित अनेक अभिभावक उपस्थित रहे। प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण विद्यालय परिसर में आयोजित इन प्रतियोगिताओं ने सभी का मन मोह लिया। ग्राम प्रधान दीपक थपलियाल ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए।
इस अवसर पर जीत सिंह बुटोला, सुनीता थपलियाल, सीआरपी मेघा सती सहित अन्य शिक्षकों ने भी अपने विचार रखे। प्रतियोगिताओं में संकुल के सभी प्राथमिक विद्यालयों से चयनित छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विकासखंड स्तर से गठित समिति ने कार्यक्रम के सफल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे—
गणित विजार्ड
प्रथम: कु. ज्योति (प्रा.वि. कनकचौरी)
द्वितीय: मास्टर आरुष (प्रा.वि. ताली)
तृतीय: कु. दिया (प्रा.वि. थाला नवीन)
अंग्रेजी स्पेल जीनियस
प्रथम: मास्टर आयुष (प्रा.वि. थालाबैड)
द्वितीय: आरभ (प्रा.वि. ब्राह्मणथाला)
तृतीय: मास्टर कृष (प्रा.वि. थाला नवीन)
निपुण विद्यार्थी प्रतियोगिता (कक्षा 3)
प्रथम: कु. आयशा (प्रा.वि. खानी)
द्वितीय: कु. अश्वनी अवनी (प्रा.वि. कनकचौरी)
तृतीय: यतिन (प्रा.वि. थाला नवीन)
अबेकस प्रतियोगिता
प्रथम: आरंभ (प्रा.वि. ब्राह्मणथाला)
द्वितीय: आरुष (प्रा.वि. ताली)
तृतीय: आश्रित वली
समापन सत्र में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए, जबकि अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। निपुण विद्यार्थी प्रतियोगिता में विजेता विद्यार्थियों को डीबीटी के माध्यम से धनराशि प्रदान किए जाने की भी व्यवस्था की गई है।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रधानाध्यापक जीत सिंह बुटोला ने सभी अतिथियों, शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। इस दौरान प्रकाश गढ़वाल, बलबीर राणा, सुखदेव गुसाईं, गजेंद्र नेगी, संतोष सिंह, चंद्रकला नौटियाल, सावित्री सुप्रियल, बीना बासकड़ी, मेघा सती सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।
