क्राइमक्षेत्रीय समाचार

पोखरी के भिकोना गांव में पुलिस का जागरूकता अभियान, साइबर ठगी व नशे से दूर रहने की दी सलाह

पोखरी, 18 दिसंबर (राणा)। थाना पोखरी पुलिस ने गुरुवार को थाना अध्यक्ष देवेंद्र पंत के नेतृत्व में ग्राम पंचायत भिकोना में उत्तराखंड सरकार द्वारा संचालित “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम के तहत जागरूकता अभियान चलाया। अभियान के दौरान ग्रामीणों को महिला संबंधी अपराधों, साइबर ठगी, यातायात नियमों और नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया गया।

थानाध्यक्ष देवेंद्र पंत ने ग्रामीणों को साइबर अपराधों से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि ठगी की किसी भी घटना की स्थिति में तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें। उन्होंने बिना सत्यापन बाहरी व्यक्तियों को गांव में फेरी लगाने से रोकने तथा किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस थाने को देने का आग्रह किया।

थानाध्यक्ष ने पुलिस और आमजन के बीच आपसी विश्वास और सौहार्द बनाए रखने पर भी जोर दिया तथा कहा कि जनसहयोग से ही अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण संभव है।

कार्यक्रम में उपनिरीक्षक रुकम सिंह नेगी, हेड कांस्टेबल भरत सिंह टोलियां, ग्राम प्रधान सुचिता देवी, धीरेन्द्र सिंह राणा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!