आपदा/दुर्घटना

पोखरी क्षेत्र में भालुओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा

पोखरी, 19 दिसंबर ( राणा) क्षेत्र में भालू का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। कल देर रात सेम गांव में भालू ने ताजबर सिंह भंडारी की गौशाला तोड़कर उनकी गाभिन गाय को मार डाला। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

ग्रामीण और  भाजपा के वरिष्ठ नेता महावीर सिंह रावत, अवधेश रावत  ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि भालू द्वारा गौशाला में घुसकर गाभिन गाय को निवाला बनाए जाने से लोग भयभीत हैं। उन्होंने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने, भालू के आतंक से ग्रामीणों को निजात दिलाने और पीड़ित ताजबर सिंह भंडारी को शीघ्र मुआवजा दिलाने की मांग की है।

उधर, केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग  नागनाथ रेंज के वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर नेगी ने बताया कि क्षेत्र में वन कर्मियों की टीम को गश्त के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच के बाद नियमानुसार मुआवजे की कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!