गढ़वाल विश्वविद्यालय में दैनिक वेतनभोगी कर्मियों के मामले के निस्तारण हेतु उच्च स्तरीय जांच समिति गठित
श्रीनगर (गढ़वाल), 20 दिसंबर. हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह ने विश्वविद्यालय में दैनिक एवं नियत वेतन पर कार्यरत 148 कर्मियों के प्रकरण के निस्तारण के लिए उच्च न्यायालय नैनीताल के आदेशों के अनुपालन में एक उच्च स्तरीय जांच समिति का गठन किया है।
इस संबंध में गढ़वाल विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. राकेश कुमार ढोड़ी ने अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि विश्वविद्यालय में दैनिक/नियत वेतन पर कार्यरत 148 कर्मियों को उच्च न्यायालय नैनीताल द्वारा पारित आदेशों के अनुपालन में न्यूनतम वेतन एवं समय-समय पर महंगाई भत्ता आहरित करने के मामले में उच्च न्यायालय में विचाराधीन वाद में पारित आदेशों के क्रम में कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह ने उक्त प्रकरण के निस्तारण के लिए उच्च स्तरीय जांच समिति गठित की है।
समिति के सदस्य निम्नलिखित हैं:
- अध्यक्ष: प्रो. एन.एस. पंवार (विभागाध्यक्ष, यूसीएसआई विभाग)
- सदस्य:
- श्री रमेश चंद्र भट्ट (सेवानिवृत्त उप-निदेशक, वित्त एवं सम्प्रेक्षा विभाग, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नई दिल्ली)
- श्री टी. वेंगादेशन (सेवानिवृत्त आंतरिक सम्प्रेक्षा अधिकारी एवं संयुक्त कुलसचिव, दिल्ली विश्वविद्यालय)
- श्री प्रशांत कुमार (उप कुलसचिव, दिल्ली विश्वविद्यालय)
- विधिक सहायक (कुलसचिव कार्यालय)
- सदस्य सचिव: सहायक कुलसचिव (कुलपति सचिवालय)
कुलसचिव ने बताया कि समिति से शीघ्र बैठक आयोजित कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का अनुरोध किया गया है।
