क्षेत्रीय समाचार

न्याय पंचायत आराकोट में आयोजित शिविर में 1450 से अधिक लोगों ने की सहभागिता

आराकोट/उत्तरकाशी, 20 दिसंबर। सुदूरवर्ती विकासखंड मोरी के हिमाचल प्रदेश से लगे सीमावर्ती गांव आराकोट में शनिवार को जिलाधिकारी प्रशांत आर्य की अध्यक्षता में जनसमस्याओं की सुनवाई के लिए बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर में दूरस्थ क्षेत्रों से बड़ी संख्या में ग्रामीण उमड़े और अपनी समस्याएं प्रशासन के समक्ष रखीं।

राज्य सरकार द्वारा संचालित “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान के तहत आयोजित इस शिविर का उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करना और अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना रहा। अभियान के अंतर्गत दुर्गम और दूर-दराज क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों को उनके ही क्षेत्र में सरकारी सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिससे उन्हें अनावश्यक भागदौड़ से राहत मिल रही है।

शिविर में राजस्व विभाग द्वारा 10 जाति प्रमाण पत्र, 20 स्थायी निवास प्रमाण पत्र तथा 10 भूमि हिस्सेदारी संबंधी प्रमाण पत्र जारी किए गए। ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 30 लाख रुपये के चार चेक वितरित किए गए तथा बीपीएल आईडी, मनरेगा, ई-केवाईसी, एसईसीसी प्रमाण पत्र सहित विभिन्न विषयों में कुल 133 लोगों को लाभान्वित किया गया। पंचायतीराज विभाग द्वारा जन्म पंजीकरण और परिवार संशोधन से संबंधित सेवाएं प्रदान कर 30 लोगों को लाभ दिया गया।

कृषि विभाग ने 40 किसानों को लाभान्वित करते हुए 62 छोटे कृषि यंत्र वितरित किए, जबकि उद्यान विभाग ने 40 उद्यान कार्ड जारी कर 50 लोगों को योजनाओं की जानकारी दी। जिला अग्रणी बैंक उत्तरकाशी ने 25 लोगों को बीमा और ऋण संबंधी जानकारी दी। समाज कल्याण विभाग द्वारा 26 पेंशन प्रकरण स्वीकृत किए गए। महिला एवं बाल विकास विभाग, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग तथा सहकारिता विभाग ने भी बड़ी संख्या में लाभार्थियों को योजनाओं से आच्छादित किया।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा 46 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयां वितरित की गईं, जबकि आयुष विभाग ने 80 लोगों का परीक्षण किया। विद्युत विभाग ने 35 शिकायतों का निस्तारण किया और सेवायोजन विभाग द्वारा 110 युवाओं को करियर काउंसलिंग व रोजगार संबंधी जानकारी दी गई।

शिविर में कुल 133 लिखित शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 20 का निस्तारण जिलाधिकारी द्वारा मौके पर ही कर दिया गया। शेष जटिल मामलों के लिए संबंधित विभागों को शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए गए। थुनारा इशाली में जल जीवन मिशन से जुड़ी समस्या पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी पुरोला को निरीक्षण के निर्देश दिए। वहीं ग्राम प्रधान आराकोट निर्मला राणा द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की सेवाएं बढ़ाने का अनुरोध किया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने समाधान का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने परंपरागत कृषि विकास योजना के तहत 10 प्रगतिशील किसानों को कृषि उपकरण तथा जागटा, मौंडा, ओडाटा, बामसू, सरांश और पेतड़ी राजस्व ग्रामों को 18 अग्निशामक उपकरण वितरित किए।

जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने कहा कि सरकार की मंशा है कि कोई भी पात्र व्यक्ति जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित न रहे और प्रशासन स्वयं लोगों के द्वार तक पहुंचकर समस्याओं का समाधान कर रहा है। जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान ने अभियान की सराहना करते हुए इसे ग्रामीणों के लिए अत्यंत लाभकारी बताया।

शिविर में ब्लॉक प्रमुख रणदेव सिंह राणा, कनिष्ठ उप प्रमुख कमलेश रावत, ग्राम प्रधान निर्मला राणा, क्षेत्र पंचायत सदस्य, उपजिलाधिकारी पुरोला मुकेश चंद रमोला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!