राजनीति

मातृशक्ति को आगे लाकर ही उत्तराखंड का विकास संभव : हरीश रावत

 

Harish देहरादून, 22 दिसंबर। धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के बंगाली कोठी स्थित अकोला रेस्टोरेंट में रविवार को कांग्रेस पार्टी द्वारा महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत तथा कांग्रेस के राष्ट्रीय संचार सचिव वैभव वालिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। दोनों नेताओं ने बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं को संबोधित किया।

इस अवसर पर हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड राज्य आंदोलन में महिलाओं की भूमिका ऐतिहासिक और निर्णायक रही है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश बेरोज़गारी, महंगाई, पलायन और जनहित से जुड़ी बुनियादी समस्याओं से जूझ रहा है। ऐसे समय में राज्य को फिर से प्रगति के पथ पर ले जाने के लिए महिलाओं की सक्रिय भागीदारी और नेतृत्व अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मातृशक्ति को सम्मान, अधिकार और निर्णायक भूमिका देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

कांग्रेस के राष्ट्रीय संचार सचिव वैभव वालिया ने कहा कि धर्मपुर विधानसभा वर्तमान में गंभीर जन समस्याओं से ग्रस्त है और क्षेत्र की जनता स्वयं को ठगा हुआ महसूस कर रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में धर्मपुर की महिलाएं परिवर्तन की वाहक बनेंगी और भाजपा की नीतियों के खिलाफ संगठित होकर कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगी। उन्होंने विश्वास जताया कि मातृशक्ति के सहयोग से कांग्रेस आगामी चुनावों में धर्मपुर विधानसभा में जीत हासिल करेगी।

कार्यक्रम के दौरान सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि नववर्ष के अवसर पर धर्मपुर विधानसभा स्तर पर एक भव्य “मातृशक्ति सम्मान समारोह” का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह में क्षेत्र की सक्रिय, संघर्षशील और प्रेरणादायक महिलाओं को सम्मानित कर उनके सामाजिक योगदान को रेखांकित किया जाएगा।

इस अवसर पर अनीता सकलानी, उमा पंवार, मंकला थापा, रजनी नेगी, स्वाति नेगी, बिपाशा बिष्ट, लक्ष्मी देवी, दीपा बिंजोला सहित अनेक महिलाओं को सामाजिक क्षेत्र में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में कांग्रेस नेता हरि प्रसाद भट्ट, ललित भद्री, विकास नेगी, आयुष सेमवाल, नरेश सकलानी, महेश जोशी, हेमंत उप्रेती, आदर्श सूद, गगन चाचर, अनिल नेगी, करण कनोजिया, दलबीर सिंह बर्थवाल, आनंद बिष्ट, अमन सिंह, अभय कथूरिया सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!