मुख्यमंत्री धामी 24 दिसंबर को एक दिवसीय उत्तरकाशी भ्रमण पर
उत्तरकाशी, 23 दिसंबर। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार 24 दिसंबर 2025 को एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर उत्तरकाशी आ रहे हैं।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 24 दिसंबर को अपराह्न 12:00 बजे सांकरी हैलीपेड पहुंचेंगे। इसके पश्चात वे अपराह्न 12:10 बजे हैलीपेड से प्रस्थान कर 12:15 बजे सांकरी कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे, जहां वे केदारकांठा पर्यटन–तीर्थाटन शीतकालीन महोत्सव, सांकरी में प्रतिभाग करेंगे।
तत्पश्चात मुख्यमंत्री अपराह्न 02:15 बजे सांकरी हैलीपेड से प्रस्थान कर 02:30 बजे जोशीयाडा हैलीपेड पहुंचेंगे। इसके बाद अपराह्न 02:40 बजे हैलीपेड से प्रस्थान कर 02:55 बजे उत्तरकाशी में आयोजित देवभूमि रजत उत्सव एवं शीतकालीन चारधाम यात्रा कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे।
कार्यक्रम के समापन के पश्चात मुख्यमंत्री अपराह्न 04:15 बजे कार्यक्रम स्थल से प्रस्थान कर 04:20 बजे जोशीयाडा हैलीपेड पहुंचेंगे तथा 04:30 बजे जीटीसी हैलीपेड, देहरादून के लिए रवाना होंगे।
