आपदा प्रबंधन के गुर सीखकर लौटे डॉ. नेपाल सिंह
ज्योतिर्मठ, 27 दिसंबर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोशीमठ के भूगोल विभाग में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत डॉ. नेपाल सिंह ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान (एनआईडीएम), नई दिल्ली में आयोजित “शैक्षिक भ्रमण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम” में प्रतिभाग किया। यह कार्यक्रम 14 से 18 दिसंबर 2025 तक उत्तराखंड सरकार के उच्च शिक्षा विभाग की पहल पर आयोजित किया गया था।
डॉ. नेपाल सिंह ने महाविद्यालय लौटकर बताया कि यह प्रशिक्षण अत्यंत लाभदायक और प्रेरक रहा। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों से उन्हें आपदाओं के कारणों, जोखिम कम करने की रणनीतियों और प्रभावी प्रबंधन के तरीकों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली। विशेष रूप से उन्होंने हिमालयी क्षेत्रों में आपदा जोखिम न्यूनीकरण और इस प्रक्रिया में विज्ञान एवं तकनीक की भूमिका पर गहन जानकारी प्राप्त की।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. प्रीति कुमारी ने डॉ. नेपाल सिंह को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम शिक्षकों और छात्रों—दोनों के लिए उपयोगी सिद्ध होते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि भौतिक विज्ञान विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. नवीन कोहली भी शीघ्र ही बेंगलुरु में आयोजित शैक्षिक भ्रमण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे हैं।
