इंटर कॉलेज थालाबैड़ में न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ शुरू

पोखरी, 27 दिसंबर (राणा)। क्षेत्रीय युवा कल्याण विभाग के सौजन्य से न्याय पंचायत थालाबैड़ की दो दिवसीय न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता शनिवार से राजकीय इंटर कॉलेज थालाबैड़ में शुरू हो गई। खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्र पंचायत प्रमुख राजी देवी ने किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी भाग लेना चाहिए, जिससे उनका शारीरिक और मानसिक विकास संतुलित रूप से हो सके।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डी.एस. रावत ने छात्र-छात्राओं से मोबाइल फोन से दूरी बनाकर पढ़ाई और खेलों पर ध्यान केंद्रित करने का आह्वान किया। खेल महाकुंभ में तीन इंटर कॉलेज और चार जूनियर हाईस्कूलों के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर रहे हैं। उद्घाटन अवसर पर छात्र-छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।

प्रतियोगिता के पहले दिन अंडर-14 बालक एवं बालिका वर्ग की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। कबड्डी बालक वर्ग में राजकीय इंटर कॉलेज थालाबैड़ प्रथम तथा राजकीय इंटर कॉलेज पोगठा द्वितीय स्थान पर रहा। कबड्डी बालिका वर्ग में राजकीय इंटर कॉलेज पोगठा ने प्रथम और जूनियर हाईस्कूल वल्ली ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं खो-खो प्रतियोगिता में जूनियर हाईस्कूल वल्ली प्रथम और राजकीय इंटर कॉलेज थालाबैड़ द्वितीय स्थान पर रहा।
प्रतियोगिताओं के संचालन एवं मूल्यांकन में बबीता भंडारी, चंद्रप्रकाश कंडारी, राकेश भट्ट, कमल किशोर, राजकिशोर बासकड़ी, बलवीर राणा, मनवर रावत, उर्मिला नेगी, दीप्ति और डी.एस. नेगी ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
इस मौके पर ग्राम पंचायत सटियाना के प्रधान जय प्रकाश डिमरी, थालाबैड़ की प्रधान सरिता देवी, ताली कसारी की प्रधान अनीता देवी, पीटीए अध्यक्ष प्रदीप चौहान सहित अजीत नेगी, अजयपाल रावत, विजय रावत, डी.एस. नेगी, शांति स्वरूप सिंह नेगी, जसपाल चंद्र, बैशाली और शांता भंडारी समेत अनेक जनप्रतिनिधि, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं अभिभावक उपस्थित रहे। दो दिवसीय प्रतियोगिताएं रविवार को समापन के साथ संपन्न होंगी।
