चमोली से ट्रैंकुलाइज कर देहरादून लाया गया भालू, डॉक्टर करेंगे व्यवहार का अध्ययन
स्कूल की छात्रों पर हमले के बाद वन विभाग ने पकड़ा, इलाज और निगरानी में रखा गया
देहरादून/ पोखरी, 28 दिसंबर (राणा)। चमोली जिले के भिकोना गांव के पास घूम रहे लगभग छह वर्ष के एक मादा भालू को वन विभाग की टीम ने ट्रैंकुलाइज कर देहरादून स्थित चिकित्सालय में शिफ्ट कर दिया है। कुछ दिन पहले इसी भालू ने पास के एक स्कूल में छात्रा पर हमला कर घायल कर दिया था, जिसके बाद विभाग सतर्क हो गया था।

वन विभाग के अनुसार भालू को पकड़ने के लिए बनाई गई विशेष टीम कई दिनों से इलाके में कैंप कर रही थी। शुक्रवार को भालू दिखने पर विशेषज्ञ टीम ने उसे सुरक्षित तरीके से ट्रैंकुलाइज किया और फिर वाहन से देहरादून ले जाया गया। चिकित्सकों की निगरानी में अब उसके व्यवहार, स्वास्थ्य और आदतों का अध्ययन किया जाएगा।

वन्यजीव विशेषज्ञों का कहना है कि सामान्य तौर पर भालू वन क्षेत्रों में रहते हैं, लेकिन भोजन और पानी की तलाश में कई बार आबादी वाले इलाकों के पास भी आ जाते हैं। पहाड़ी इलाकों में ऐसे मामलों की संख्या बढ़ने से वन विभाग के सामने चुनौती भी बढ़ गई है। डॉक्टरों का कहना है कि यह हिमालयी भालू करीब दो साल का है और अभी इसका व्यवहारिक अध्ययन किया जाएगा ताकि इसे भविष्य में जंगल में सुरक्षित छोड़ा जा सके।
उधर, ग्रामीणों ने उम्मीद जताई है कि भालू को पकड़ने से अब क्षेत्र में इंसानों और मवेशियों पर हमले की आशंका कम होगी। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे जंगल या आसपास वन्यजीव दिखाई देने पर उनसे दूरी बनाए रखें और तुरंत विभाग को सूचना दें।
