अल्मोड़ा में केएमओयू की बस खाई में गिरी, 7 की मौत, 11 से ज्यादा घायल, रेस्क्यू जारी
देह्रदुन्, 30 दिसंबर। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यात्रियों से भरी केएमओयू (कुमाऊं मोटर ऑनर्स यूनियन) की बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 11 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। कई घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
यह हादसा भिकियासैंण–रामनगर मार्ग पर शीलापानी (विनायक क्षेत्र) के पास सुबह करीब 8 बजे हुआ। दुर्घटनास्थल भिकियासैंण से लगभग 4 किलोमीटर आगे बताया जा रहा है। बस द्वाराहाट–भिकियासैंण–बासोट होते हुए रामनगर जा रही थी और इसका रामनगर पहुंचने का समय सुबह करीब 11 बजे निर्धारित था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सैलापानी बैंड के समीप अचानक बस चालक का वाहन से नियंत्रण बिगड़ गया, जिसके बाद बस सड़क से फिसलते हुए गहरी खाई में जा गिरी। बस में स्थानीय लोगों के साथ रोजमर्रा के यात्री सवार थे, जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई।
