टीएचडीसी परियोजना की सुरंग हादसे के बाद डीएम–एसपी ने किया स्थलीय निरीक्षण, मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश

चमोली, 31 दिसंबर (कपरूवाण)। जिलाधिकारी गौरव कुमार और पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार ने पीपलकोटी स्थित निर्माणाधीन टीएचडीसी विष्णुगाड–पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना की टीबीएम साइट पर हुए हादसे के बाद मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया।
अधिकारियों ने टीएचडीसी और एचसीसी के अधिकारियों से घटना की पूरी जानकारी ली और निर्देश दिए कि भविष्य में ऐसी किसी भी घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए सभी सुरक्षा मानकों को कड़ाई से लागू किया जाए।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सुरंग के भीतर घटनास्थल का भी निरीक्षण किया और लोको ट्रेनों की टक्कर की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए। साथ ही टीएचडीसी के महाप्रबंधक को श्रमिकों की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक तकनीकी और मानवीय सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि आगे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।
जिलाधिकारी ने कार्यस्थल पर श्रमिकों की एंट्री और एग्जिट रजिस्टर भी जांचे और उन्हें अद्यतन रखने के निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि बीती रात शिफ्ट परिवर्तन के दौरान सुरंग के भीतर श्रमिकों को लाने-ले जाने वाली दो लोको ट्रेनों की टक्कर हो गई थी। उस समय सुरंग के भीतर कुल 109 श्रमिक मौजूद थे। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग तथा परियोजना प्रबंधन की टीमों ने तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।
जिलाधिकारी ने राहत और बचाव कार्य में तत्परता दिखाने पर सभी विभागों, चिकित्सकों और परियोजना प्रबंधन की सराहना की।
इस अवसर पर टीएचडीसी के महाप्रबंधक अजय वर्मा, प्रबंधक के.पी. सिंह, एसडीएम आर.के. पांडेय, पुलिस उपाधीक्षक मदन सिंह बिष्ट सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
