पोखरी ब्लॉक के भालू प्रभावित क्षेत्रों में वन कर्मियों की दिन-रात गश्त जारी

पोखरी, 31 दिसंबर (राणा)। क्षेत्र में बढ़ते भालू आतंक को देखते हुए अलकनंदा भूमि संरक्षण वन प्रभाग, पोखरी रेंज के वन कर्मी भालू प्रभावित इलाकों में दिन-रात गश्त कर रहे हैं। वन दरोगा राजे सिंह नेगी के नेतृत्व में वन आरक्षी आशीष उनियाल, अमित भंडारी, उमेद सिंह नेगी सहित अन्य कर्मी पाब, गुनियाला, सिनाऊ पल्ला एवं आस-पास के संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त करते हुए ग्रामीणों को सतर्क कर रहे हैं
वन कर्मियों की सक्रियता से महिलाओं को खेतों व जंगलों में कृषि कार्य के दौरान और बच्चों को विद्यालय आने-जाने में सुरक्षा का भरोसा मिला है।
उल्लेखनीय है कि पिछले एक माह में पाब, गुनियाला और सिनाऊ पल्ला में घास काटते समय भालू के हमले में तीन महिलाएं घायल हुई थीं, जबकि हरिशंकर जूनियर हाईस्कूल में भी दो बार बच्चों पर हमला हुआ। इसके अलावा कई स्थानों पर गौशालाएं क्षतिग्रस्त कर पशुओं को नुकसान भी पहुंचाया गया है।
हाल ही में केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग, नागनाथ रेंज द्वारा भिकोना क्षेत्र से एक भालू को ट्रैंकुलाइज कर देहरादून के कालसी पार्क भेजा गया, जिसके बाद भी अलकनंदा भूमि संरक्षण वन प्रभाग द्वारा सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए गश्त लगातार जारी है।
