एससी-एसटी छात्रों को सिविल सेवा तैयारी कराएगा गढ़वाल विश्वविद्यालय, समाज कल्याण विभाग से एमओयू
श्रीनगर (गढ़वाल), 1 जनवरी। हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर (गढ़वाल) और उत्तराखण्ड समाज कल्याण विभाग के बीच एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इस करार के तहत अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्र-छात्राओं को अखिल भारतीय सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी ।
विश्वविद्यालय की ओर से कुलसचिव प्रो. राकेश ड्योढी और समाज कल्याण विभाग की ओर से जिला समाज कल्याण अधिकारी रोहित सिंह ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस योजना से प्रदेश सरकार के सहयोग से एससी-एसटी वर्ग के विद्यार्थियों को सिविल सेवा परीक्षाओं में विशेष सहायता और मार्गदर्शन मिलेगा। इस कार्ययोजना के समन्वयक विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर प्रो. एम.एम. सेमवाल होंगे।
कुलसचिव प्रो. राकेश ड्योढी ने बताया कि योजना को प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिए 80 विद्यार्थियों की क्षमता वाले छात्रावास के निर्माण में भी विश्वविद्यालय पूरा सहयोग करेगा। इसके लिए चौरास परिसर में भूमि चिन्हित कर ली गई है। फिलहाल चौरास परिसर में विकास भवन के समीप इस योजना के संचालन हेतु कक्षों की व्यवस्था कर दी गई है।
योजना के सुचारू संचालन के लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा विश्वविद्यालय को 42 लाख 65 हजार रुपये की धनराशि आवंटित की गई है। एमओयू के दौरान विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह, संकायाध्यक्ष (नियुक्ति एवं प्रोन्नति) प्रो. एम.एस. पंवार, मुख्य छात्र सलाहकार प्रो. एम.एम. सेमवाल तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी रोहित सिंह उपस्थित रहे।
