बायोमेट्रिक उपस्थिति आधारित वेतन भुगतान का जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संगठन ने किया विरोध
पोखरी, 2 जनवरी (राणा)। जिलाधिकारी चमोली द्वारा कर्मचारियों का वेतन बायोमेट्रिक उपस्थिति के आधार पर आहरित किए जाने के आदेश का जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संगठन ने कड़ा विरोध किया है। संगठन के जिलाध्यक्ष उपेन्द्र सती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इस आदेश के बाद कोषागार एवं उपकोषागारों से प्रारम्भिक शिक्षा से जुड़े शिक्षक-कर्मचारियों के वेतन बिल आपत्ति लगाकर लौटाए जा रहे हैं, जिससे वेतन भुगतान बाधित हो गया है।
उन्होंने कहा कि जनपद के किसी भी प्राथमिक एवं जूनियर हाईस्कूल में बायोमेट्रिक उपस्थिति की व्यवस्था उपलब्ध नहीं है। अधिकांश विद्यालय दुर्गम एवं अति-दुर्गम क्षेत्रों में स्थित हैं, जहाँ आवश्यक संसाधनों का अभाव है। ऐसे में बायोमेट्रिक उपस्थिति व्यवस्था लागू करना व्यावहारिक नहीं है।
संगठन ने जिलाधिकारी से मांग की है कि प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं और कर्मचारियों को बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली से मुक्त रखा जाए तथा वेतन आहरण के लिए पृथक आदेश जारी किए जाएँ, ताकि वेतन भुगतान में हो रही बाधा दूर की जा सके।
