जोशीमठ : सेना के स्टोर परिसर में लगी आग, बड़ा हादसा टला

ज्योतिर्मठ, 2 जनवरी (कपरुवाण)। शुक्रवार दोपहर जोशीमठ–औली रोड के पास स्थित सेना के डिफेंस स्टोर परिसर में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, हालांकि परिसर के बाहर रखे सामान को नुकसान पहुंचा है।
आग लगने की सूचना मिलते ही सेना की विभिन्न यूनिटों के जवान, आईटीबीपी के कर्मी और अग्निशमन दल मौके पर पहुंच गए। सभी ने संयुक्त रूप से कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया और आग को परिसर के भीतर फैलने से रोक लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पास के जंगलों में लगी आग की लपटें और उड़ती चिंगारियाँ डिफेंस स्टोर परिसर तक पहुंच गईं, जिससे आग भड़क उठी। अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
