खेल/मनोरंजन

प्रवीण राणा टूर्नामेंट:  पोखरी ने गुनियाला को एक रन से हराकर क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

पोखरी, 9 जनवरी (राणा)। खदेड पट्टी के मध्य स्थित नदाकुड खेल मैदान में ग्राम पंचायत काण्ड ई चंद्रशिला के नवयुवक मंगल दल द्वारा 28 दिसंबर से आयोजित स्वर्गीय प्रवीण राणा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के प्री–क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पोखरी की टीम ने गुनियाला की टीम को एक रन से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि ज्येष्ठ प्रमुख ऊषा कण्डारी एवं कनिष्ठ प्रमुख शिवलाल ने किया। इस अवसर पर ऊषा कण्डारी ने कहा कि इस प्रकार के खेल आयोजनों से ग्रामीण प्रतिभाओं को अपनी क्षमता दिखाने और आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। वहीं कनिष्ठ प्रमुख शिवलाल ने खिलाड़ियों से खेल भावना और अनुशासन बनाए रखने की अपील की।

नदाकुड खेल मैदान में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम मैनेजर शंकर पंत के नेतृत्व में पोखरी की टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में 119 रन बनाए। टीम की ओर से मोंटी विष्ट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक 49 रन का योगदान दिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मैनेजर ध्रुव रावत के नेतृत्व वाली गुनियाला की टीम ने निर्धारित ओवरों में तीन विकेट खोकर 118 रन बनाए, लेकिन लक्ष्य से मात्र एक रन पीछे रह गई। इस तरह पोखरी ने मुकाबला अपने नाम किया। मोंटी विष्ट को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

मैच में अंपायर की भूमिका मुकेश नेगी और प्रियांशु राणा ने निभाई।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान भगत भंडारी, पूर्व प्रधान नवीन राणा, योगेंद्र राणा, हर्षवर्धन राणा, मातबर भंडारी, नवनीत किमोठी, पवन भंडारी, आशीष राणा, गोदामबरी देवी, अरुणा देशी, अंजना देवी, शकुंतला देवी, वरदेई देवी, विमला देवी, बचन सिंह भंडारी, मदन भंडारी, कुंवर भंडारी, पंकज नेगी, अंशुल नेगी, बलवंत सिंह राणा, देवेंद्र सिंह राणा, गुलाब भंडारी, रघुवीर सिंह नेगी, मनीष राणा, मस्तु राणा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं, पुरुष एवं नवयुवक मंगल दल के सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!