प्रवीण राणा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट: पोखरी व काण्डई चन्द्रशिला की टीमें सेमीफाइनल में पहुँचीं
पोखरी, 11 जनवरी (राणा)। खड़ेड पट्टी के नदाकुड खेल मैदान में ग्राम पंचायत काण्ड ई चन्द्रशिला के नवयुवक मंगल दल द्वारा आयोजित स्वर्गीय प्रवीण राणा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में पोखरी और काण्ड ई चन्द्रशिला की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की और सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
पहला क्वार्टर फाइनल
पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में शंकर पंत के नेतृत्व में उतरी पोखरी की टीम ने ऊमा क्लब डुंगर को 40 रन से पराजित किया। पोखरी की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 124 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए ऊमा क्लब डुंगर की टीम 84 रन ही बना सकी।
पोखरी की ओर से 39 रन की शानदार पारी खेलने वाले श्रेयासु को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस मुकाबले में मुकेश नेगी और पवन भण्डारी ने अंपायर की भूमिका निभाई।

दूसरा क्वार्टर फाइनल
दूसरे क्वार्टर फाइनल में काण्ड ई चन्द्रशिला की टीम ने बगथल की टीम को 75 रन से हराया। काण्ड ई चन्द्रशिला की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 174 रन बनाए, जबकि बगथल की टीम 99 रन पर सिमट गई।
इस मुकाबले में 63 रन की उत्कृष्ट पारी खेलने वाले अनुज भण्डारी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मैच में मोहित राणा और प्रियाशु राणा अंपायर रहे।
मुख्य अतिथि का संबोधन
टूर्नामेंट का उद्घाटन बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र के विधायक लखपत सिंह बुटोला ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलने की प्रेरणा दी और कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएँ ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने और आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करती हैं।
इस अवसर पर विधायक लखपत सिंह बुटोला ने नदाकुड खेल मैदान में प्रवेश द्वार (गेट) निर्माण के लिए अपनी विधायक निधि से 1 लाख 50 हजार रुपये देने की घोषणा की। इस घोषणा पर नवयुवक मंगल दल एवं महिला मंगल दल द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया।
सेमीफाइनल मुकाबले गुरुवार को
आयोजकों के अनुसार सलना और तोणजी की टीमें पहले ही सेमीफाइनल में पहुँच चुकी हैं। अब पोखरी और काण्ड ई चन्द्रशिला की टीमों के सेमीफाइनल में पहुँचने के साथ चारों टीमें तय हो गई हैं। गुरुवार को दोनों सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।
उपस्थित गणमान्य लोग
इस अवसर पर ग्राम प्रधान भगत भण्डारी, पूर्व प्रधान नवीन राणा, नवनीत किमोठी, पंकज नेगी, रघुवीर सिंह नेगी, बचन सिंह भण्डारी, पवन भण्डारी, अंजना देवी राणा, अरुणा देवी, गोदामबरी देवी, बरदेई देवी, शकुन्तला देवी, मस्तु राणा, मनीष राणा, प्रकाश राणा, लक्ष्मी देवी, मदन भण्डारी, हर्षवर्धन राणा, मातबर भण्डारी, देवेन्द्र राणा, बलवंत सिंह राणा, नीरज राणा, अनुसुइया प्रसाद किमोठी, अमर सिंह भण्डारी, मदन भण्डारी, अनूप किमोठी, गुलाब भण्डारी, योगेन्द्र राणा, मोहन सिंह वर्तवाल, अंकित भण्डारी, अब्बल सिंह राणा, कुलदीप राणा, भूपेंद्र भण्डारी, कुंवर भण्डारी, मायाराम किमोठी, ऊमा देवी किमोठी, संतोष भण्डारी, शांता भण्डारी, गंगोत्री देवी, मनोरमा भण्डारी, संतोष राणा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण, नवयुवक मंगल दल के सदस्य एवं महिला मंगल दल की महिलाएँ उपस्थित रहीं।
