नरेंद्रनगर महाविद्यालय में विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं शांतिपूर्ण संपन्न
विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए 357 छात्रों ने परीक्षाएं दी
——————
नरेन्द्रनगर, 12 जनवरी। राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर में श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित वर्ष 2025-26 की विषम सेमेस्टरों की परीक्षाएं आज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई है।
कॉलेज प्राचार्य एवं केंद्राध्यक्ष प्रोफेसर प्रणीता नंद ने परीक्षा के शांतिपूर्ण ढंग से समापन पर परीक्षा समिति एवं संपूर्ण कॉलेज कार्मिकों को बधाई दी है।
बताते चले कि महाविद्यालय में संचालित 9 पाठ्यक्रमों में बी ए,
बी एस सी,बीकॉम, बीएससी गृह विज्ञान, बीए ऑनर्स जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन,बीबी ए , बी सी ए, बी ए टूरिज्म एवं एम काम के लिए 360 परीक्षार्थियों ने केंद्र से परीक्षा के लिए आवेदन किया था जिनमें से विभिन्न पाठ्यक्रमों में 357छात्र-छात्राओं ने परीक्षाओं में अपनी उपस्थिति दर्ज की है।
महाविद्यालय में 37 दिनों तक चली परीक्षाओं के संचालन में परीक्षा समिति की सराहनीय भूमिका रही। जिनमें परीक्षा समिति के प्रभारी डॉ राजपाल रावत,सह-प्रभारी डॉ नताशा, समिति सदस्य डॉ कमल कुमार बिष्ट, डॉ आराधना सक्सैना, डॉ मनोज फोंन्दणी, डॉ जितेंद्र नौटियाल,डॉ रंजीता जौहरी, अनूप नेगी,रमेश पुंडीर के अलावा समस्त कॉलेज कार्मिकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
परीक्षा की समय सारणी में सुबह की पाली में 8 बजे से आयोजित परीक्षाओं के बारे में परीक्षा समिति प्रभारी डॉ राजपाल रावत ने बताया कि अत्यधिक ठंड और नजदीकी ग्रामीण क्षेत्रों में बाघ और भालू के आतंक के कारण कई छात्र-छात्राओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। बहरहाल उन्होंने परीक्षा के शांतिपूर्ण समापन पर संतोष व्यक्त किया है।
