क्षेत्रीय समाचार

पोखरी की जनसमस्याओं को लेकर मयंक पंत ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

 

पोखरी, 12 जनवरी। विकासखंड पोखरी की विभिन्न जनसमस्याओं के शीघ्र निस्तारण को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता मयंक पंत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने क्षेत्र से जुड़ी सड़क, खेल, पार्किंग, स्वास्थ्य और शिक्षा संबंधी प्रमुख मांगों को प्रमुखता से उठाया।
मयंक पंत ने बताया कि पोखरी क्षेत्र की लाइफ लाइन माने जाने वाले रुद्रप्रयाग–पोखरी–गोपेश्वर मोटर मार्ग के कि.मी. 59 से 88 तक अपग्रेडेशन (बीएम एवं एसडीबीसी) का कार्य वन टाइम मेंटीनेंस योजना के अंतर्गत प्रस्तावित है। इस कार्य की अनुमानित लागत 13.48 करोड़ रुपये है, किंतु इसका प्रस्ताव वर्तमान में शासन स्तर पर वित्तीय स्वीकृति के लिए लंबित है। उन्होंने इस प्रस्ताव को शीघ्र स्वीकृत किए जाने की मांग की।
उन्होंने आगे कहा कि विनायकधार पोखरी मिनी स्टेडियम के निर्माण हेतु मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत अतिरिक्त धनराशि का आगणन भी शासन स्तर पर लंबित है, जिसे तत्काल स्वीकृति प्रदान किया जाना आवश्यक है, ताकि खेल सुविधाओं का विकास हो सके।
इसके अतिरिक्त, मयंक पंत ने पूर्व मुख्यमंत्री घोषणा के तहत पोखरी नगर में पार्किंग निर्माण कार्य विभागीय स्तर पर लंबित होने का उल्लेख करते हुए, उक्त पार्किंग का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ कराने की मांग की।
स्वास्थ्य एवं शिक्षा से जुड़ी मांगें
स्वास्थ्य सेवाओं के संदर्भ में उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पोखरी में सर्जन एवं रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति तथा अल्ट्रासाउंड मशीन की स्थापना के लिए संबंधित विभाग को आवश्यक निर्देश जारी करने का अनुरोध किया।
वहीं, शिक्षा एवं छात्र सुरक्षा के मुद्दे पर उन्होंने बताया कि अटल उत्कृष्ट विद्यालय, राजकीय इंटर कॉलेज नागनाथ को जाने वाली सड़क जंगल क्षेत्र से होकर गुजरती है, जिससे छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को लेकर आशंकाएँ बनी रहती हैं। इसे देखते हुए उन्होंने विद्यार्थियों के लिए कॉलेज आने-जाने हेतु नियमित बस सेवा संचालन की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने की मांग रखी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!