न्याय पंचायत रावल्टा में खेल महाकुंभ का समापन
बागेश्वर, 13 जनवरी। न्याय पंचायत रावल्टा में आयोजित खेल महाकुंभ का समापन हो गया। खेल महाकुंभ का आयोजन राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवल किण्डान के खेल मैदान में किया गया, जो दो दिनों तक विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के साथ संपन्न हुआ।
समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान गंगा सिंह नेगी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के खेल आयोजनों से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है तथा उनमें अनुशासन और खेल भावना का विकास होता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य श्री प्रमोद सिंह नेगी ने की।
खेल महाकुंभ के समापन अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए गए। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री रेखा देवी, शिक्षक टोहन सिंह रावत, अमित रावत सहित अनेक अभिभावक एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। खेल महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए आयोजकों एवं शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की गई।
