प्रवीण राणा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट: पोखरी ने 94 रन से जीता खिताब
पोखरी, 13 जनवरी (राणा ). खड़ेड पट्टी के नदाकुड खेल मैदान में ग्राम पंचायत काण्ड ई चन्द्रशिला के नवयुवक मंगल दल द्वारा आयोजित स्वर्गीय प्रवीण राणा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मंगलवार को खेला गया। फाइनल में शंकर पंत के नेतृत्व वाली पोखरी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए काण्ड ई चन्द्रशिला की टीम को 94 रन से पराजित कर ट्रॉफी अपने नाम की। मैन आफ द सीरीज आशीष चौहान रहे .
18-18 ओवरों के फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर काण्ड ई चन्द्रशिला की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पोखरी की टीम ने निर्धारित ओवरों में 181 रन बनाए और ऑलआउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी काण्ड ई चन्द्रशिला की टीम 87 रन पर सिमट गई और उपविजेता बनकर संतोष करना पड़ा।

पोखरी टीम की ओर से तरुण चौहान ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 40 रन बनाए और 3 विकेट झटके। उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं पूरे टूर्नामेंट में उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करने वाले पोखरी टीम के खिलाड़ी को मैन ऑफ द सीरीज की ट्रॉफी के साथ 1000 रुपये नकद पुरस्कार प्रदान किया गया।
विजेता पोखरी टीम को चमचमाती ट्रॉफी के साथ 31,000 रुपये नकद तथा उपविजेता काण्ड ई चन्द्रशिला टीम को ट्रॉफी के साथ 15,000 रुपये का पुरस्कार दिया गया। मैच में अंपायर की भूमिका प्रियांशु राणा और मुकेश नेगी ने निभाई।
फाइनल मैच का उद्घाटन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र सिंह भंडारी ने किया। उन्होंने दोनों टीमों के खेल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर देते हैं और युवाओं को सकारात्मक दिशा में प्रेरित करते हैं। उन्होंने कमेटी को 5100 रुपये की सहयोग राशि भी प्रदान की।
इससे पूर्व काण्ड ई चन्द्रशिला की महिला मंगल दल एवं नवयुवक मंगल दल द्वारा ढोल-नगाड़ों के साथ मुख्य अतिथि का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान भगत भंडारी, पूर्व प्रधान नवीन राणा सहित अनेक जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, महिला मंगल दल की सदस्याएं, नवयुवक मंगल दल के सदस्य तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
