बिजनौर के चोरों का गैंग चमोली जिले में सक्रिय, पोखरी पुलिस ने एक दबोचा
पोखरी क्षेत्र में बिजली तार चोरी गैंग का तीसरा शातिर गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद
पोखरी, 13 जनवरी (राणा)।पोखरी क्षेत्र में संगठित रूप से की जा रही बिजली के तारों की चोरी के मामले में थाना पोखरी पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गैंग बनाकर चोरी करने वाले गिरोह के तीसरे शातिर सदस्य दानिश पुत्र हमीद, निवासी बिजनौर (उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया कीमती विद्युत तार भी बरामद किया गया है। मामले में गैंगस्टर एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की गई है।
जानकारी के अनुसार 8 दिसंबर 2025 को वादी अरुण बासकण्डी, निवासी ग्राम विशाल पोखरी ने थाना पोखरी में तहरीर दी थी कि हापला–गोपेश्वर मोटर मार्ग पर बामनाथ से आगे टाटा कंपनी के कीमती ACSR मूज कंडक्टर विद्युत तार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर लिए गए हैं। तहरीर के आधार पर थाना पोखरी में मुकदमा अपराध संख्या 11/2025, धारा 303(2), 317(2), 3(5) एवं 324(4) बीएनएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक चमोली सुरजीत सिंह पँवार ने तत्काल विशेष पुलिस टीम गठित करने के निर्देश दिए। गठित टीम ने सर्विलांस सेल और मुखबिर तंत्र की सहायता से पौड़ी गढ़वाल, हरिद्वार, बिजनौर सहित उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार दबिश दी।
पुलिस जांच में सामने आया कि चोरी की वारदात किसी एक व्यक्ति द्वारा नहीं, बल्कि एक संगठित गिरोह द्वारा अंजाम दी गई थी। इस गिरोह का मुख्य आरोपी सलीम पहले ही बिजनौर से गिरफ्तार किया जा चुका है। पूछताछ में सलीम ने खुलासा किया कि उसने अपने साथियों नदीम, शहजाद और दानिश के साथ मिलकर चोरी की थी। वारदात के दौरान पुलिस की आहट मिलने पर आरोपी अपनी पिकअप वाहन संख्या यूके12सीबी-0742 मौके पर छोड़कर फरार हो गए थे। फरार होने के लिए उन्होंने एक बाइक चोरी की थी, जिसे पुलिस पहले ही बरामद कर चुकी है।
पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि चारों आरोपी आदतन एवं शातिर अपराधी हैं, जिनके खिलाफ उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के विभिन्न थानों में चोरी और लूट के कुल 23 संगीन मुकदमे दर्ज हैं। सभी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
पुलिस ने 12 जनवरी 2026 को गिरोह के सक्रिय सदस्य दानिश को गिरफ्तार किया। दानिश पूर्व में भी कोतवाली चमोली के एक चोरी मामले में जेल जा चुका है और जमानत पर रिहा होने के बाद फरार था। उसके खिलाफ न्यायालय द्वारा गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था। गिरफ्तारी के बाद उसकी निशानदेही पर चोरी किए गए कीमती बिजली के तार बरामद कर लिए गए हैं। आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पँवार ने कहा कि चमोली पुलिस बाहरी जनपदों से आकर अपराध करने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है। गैंग बनाकर चोरी करने वाले अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। गैंगस्टर एक्ट के तहत कठोर कार्रवाई के साथ अपराध से अर्जित संपत्तियों को चिन्हित कर कुर्क करने की कार्रवाई भी की जाएगी। फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है और उन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।
कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रुकम सिंह नेगी, हेड कांस्टेबल महेंद्र, कांस्टेबल नरेश, कांस्टेबल ललित मोहन, कांस्टेबल चालक भरत टोलिया तथा एसओजी चमोली की तकनीकी टीम शामिल रही।
