गरिमा के साथ मनाया गया 10वां सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस

देहरादून, 14 जनवरी । मुख्यालय उत्तराखंड सब एरिया (HQ UK Sub Area), देहरादून द्वारा 14 जनवरी 2026 को 10वें सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस (वेटरन्स डे) का आयोजन पूर्ण गरिमा, सम्मान और श्रद्धा के साथ किया गया। यह दिवस भारत के प्रथम कमांडर-इन-चीफ, फील्ड मार्शल के. एम. करिअप्पा की सेवानिवृत्ति वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। उनके दूरदर्शी नेतृत्व तथा 1947 के युद्ध में दिए गए अमूल्य योगदान ने भारतीय सशस्त्र बलों में अनुशासन, राष्ट्रभक्ति और निस्वार्थ सेवा की सुदृढ़ परंपरा की नींव रखी।
समारोह के दौरान सशस्त्र बलों के वीर सैनिकों एवं वीर नारियों—देश की मिट्टी के सच्चे सपूतों—को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा उत्तराखंड के विशिष्ट पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में लगभग 1,000 पूर्व सैनिकों ने सहभागिता की। सेना, नौसेना और वायु सेना के सेवारत जवानों के साथ-साथ एनसीसी कैडेट्स की उपस्थिति ने आयोजन को विशेष गरिमा एवं प्रेरणादायी स्वरूप प्रदान किया।
समारोह को संबोधित करते हुए उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, पीवीएसएम, यूवाईएसएम, एवीएसएम, वीएसएम (से.नि.) ने कहा कि पूर्व सैनिक राष्ट्र की सुरक्षा और सशक्तता की मजबूत नींव हैं। उनका साहस, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा समाज तथा युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। मेजर जनरल एम.पी.एस. गिल, वीएसएम, जनरल ऑफिसर कमांडिंग, उत्तराखंड सब एरिया ने राष्ट्र सेवा में पूर्व सैनिकों के अतुलनीय योगदान और बलिदान को निरंतर स्मरण किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया।
यह आयोजन पूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारों के कल्याण के प्रति मुख्यालय उत्तराखंड सब एरिया की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है। पूर्व सैनिकों और सेवारत कार्मिकों की एकजुट उपस्थिति ने फील्ड मार्शल करिअप्पा की गौरवशाली विरासत तथा देश की रक्षा हेतु सदैव तत्पर भारतीय सैनिकों की अडिग भावना को प्रभावी रूप से उजागर किया।
