ग्राम पंचायत की खुली बैठक में प्रतिनिधियों की जागरूकता पर दिया गया बल
-हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट-
थराली, 15 जनवरी। देवाल के क्षेत्र प्रमुख तेजपाल सिंह रावत ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायतों को मजबूत बनाने के लिए सबसे पहले ग्राम पंचायतों को मजबूत होना होगा। इसके लिए ग्राम प्रधानों एवं पंचायत सदस्यों को अपने अधिकारों के साथ ही अपने कर्तव्यों की पूरी जानकारी होना बेहद जरूरी हैं।
विकासखंड देवाल के अंतर्गत ग्राम पंचायत सरकाेट की एक खुली बैठक ग्राम प्रधान सुनीता तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें बतौर मुख्य अतिथि देवाल के ब्लाक प्रमुख तेजपाल सिंह रावत ने प्रतिभाग करते हुए कहा कि पंचायतों को मजबूत बनाने के लिए ग्राम प्रधानों, ग्राम सदस्यों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं जिला पंचायत सदस्यों को अपने अधिकारों के साथ ही अपने कर्तव्यों का पूरा ज्ञान होना बेहद जरूरी हैं। कहा कि अगर पंचायतें मजबूत होंगी तो निश्चित ही देश मजबूत होगा उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से पारदर्शिता के साथ कार्यों को धरातल पर उतरने की भी अपनी की।इस मौके पर विशिष्ट अतिथि जेष्ठ प्रमुख दीपक गड़िया ने भी पंचायतों की मजबूती के लिए पूरी पारदर्शिता से कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया।
इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत देवेंद्र रावत ने पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकारियों एवं कर्तव्यों की जानकारी देते हुए कहा कि जहां पर भी पंचायत प्रतिनिधियों को शासकीय कार्यों के संपादन में दिक्कतें आती हैं वें सीधे विकास खंड कार्यालय से संपर्क स्थापित कर दिक्कतों का निराकरण करवा सकते हैं।इस मौके पर सहायक समाज कल्याण अधिकारी राजेंद्र सिंह बिमोली ने समाज कल्याण से संबंधित जानकारी ग्रामीणों को देते हुए सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।
ग्राम पंचायत विकास अधिकारी हेमा कोटेडी ने भी ग्रामीणों को जरूरी जानकारी दी बैठक में जीपीडीपी, यूसीसी, पंचायती राज विभाग की योजनाओं के साथ ही वित्तीय वर्ष 2026-27 की कार्य योजना पर भी मंथन किया गया।इस दौरान ग्राम प्रधान सुनीता तिवारी ने सभी अतिथियों एवं ग्रामीण का स्वागत किया।
