तार चोरी करने वाला अंतरराज्यीय गिरोह ध्वस्त, 23 मुकदमों का खुलासा
हाईटेंशन लाइन चोरी कांड का पर्दाफाश, एनडीपीएस व गैंगस्टर एक्ट में लिप्त चार आरोपी जेल भेजे गए
पोखरी 15 जनवरी (राजेश्वरी राणा)। हापला–गोपेश्वर मोटर मार्ग पर टीएचडीसी की निर्माणाधीन हाईटेंशन विद्युत लाइन से तार चोरी करने वाले शातिर गिरोह का पोखरी पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है। पुलिस ने गिरोह के चारों सदस्यों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। आरोपियों के खिलाफ उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश में कुल 23 आपराधिक मुकदमे दर्ज पाए गए हैं।
पुलिस के अनुसार 8 दिसंबर 2025 की रात हाईटेंशन लाइन से तार चोरी की सूचना पर टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर चोर घबरा गए और पिकअप वाहन संख्या UK12CB0742 मौके पर छोड़कर फरार हो गए। वाहन नंबर के आधार पर की गई जांच में नदीम, सलीम, शहजाद और दानिश (सभी निवासी बिजनौर, उत्तर प्रदेश) के नाम सामने आए। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपियों ने उसी रात एक मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को भी अंजाम दिया था।
इन घटनाओं के संबंध में थाना पोखरी में मु0अ0सं0 11/2025 व 12/2025, धारा 303(2), 317(2), 3(5), 324(2) बीएनएस के तहत मुकदमे दर्ज किए गए। विवेचना के दौरान खुलासा हुआ कि अभियुक्त एक संगठित गिरोह बनाकर चोरी के साथ-साथ एनडीपीएस, आयुध अधिनियम, गौवध तथा अन्य गंभीर अपराधों में भी संलिप्त रहे हैं। इसी आधार पर आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मु0अ0सं0 01/2026 भी पंजीकृत किया गया।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार अभियुक्त शहजाद के विरुद्ध विभिन्न थानों में चोरी, एनडीपीएस एक्ट, आयुध अधिनियम, गौवंश संरक्षण व गैंगस्टर एक्ट सहित कुल 15 मुकदमे दर्ज हैं। नदीम के खिलाफ 4, सलीम के खिलाफ 2 तथा दानिश के विरुद्ध भी चोरी के 2 मुकदमे दर्ज पाए गए हैं।
पुलिस ने पहले शहजाद, सलीम और दानिश को गिरफ्तार कर जेल भेजा। इसके बाद 14 जनवरी 2026 को चौथे अभियुक्त नदीम पुत्र नफीस, निवासी अकबराबाद, बिजनौर को गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर चोरी किए गए बिजली के तार भी बरामद किए गए।
थानाध्यक्ष पोखरी देवेंद्र कुमार पंत ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है और देवभूमि में अपराध फैलाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। इस कार्रवाई में पुलिस टीम में थानाध्यक्ष देवेंद्र पंत के साथ उपनिरीक्षक रूकम सिंह नेगी, हेड कांस्टेबल नरेश, कांस्टेबल ललित मोहन, भरत टोलिया और गौरव शामिल रहे।
