हरिद्वार: 50 हजार की रिश्वत लेते जिला पूर्ति अधिकारी ( DSO)और सहायक गिरफ्तार
देहरादून/हरिद्वार, 16 जनवरी । : उत्तराखंड में भ्रष्टाचार के विरुद्ध सतर्कता विभाग (Vigilance) का कड़ा प्रहार जारी है। ताज़ा मामले में विजिलेंस की टीम ने हरिद्वार के जिला पूर्ति अधिकारी (DSO) के.के. अग्रवाल और उनके एक सहायक को 50,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
ट्रैप की पूरी जानकारी
जानकारी के अनुसार, देहरादून विजिलेंस टीम को लंबे समय से हरिद्वार जिला पूर्ति कार्यालय में भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही थीं। आरोपियों पर राशन कार्ड जारी करने, नए लाइसेंस प्रदान करने और विभागीय कार्यों के बदले अवैध उगाही के गंभीर आरोप थे।
विजिलेंस ने इन शिकायतों का संज्ञान लेते हुए जाल बिछाया। जैसे ही अधिकारी और उनके सहायक ने रिश्वत की रकम स्वीकार की, पहले से सतर्क टीम ने उन्हें मौके पर ही दबोच लिया।
कार्यालय में छानबीन जारी
गिरफ्तारी के बाद सतर्कता विभाग की टीम ने हरिद्वार स्थित जिला पूर्ति कार्यालय में डेरा डाल दिया है। सूत्रों के मुताबिक:
-
पकड़े गए आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है।
-
कार्यालय के महत्वपूर्ण दस्तावेजों और फाइलों को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है।
-
आशंका जताई जा रही है कि इस मामले में विभाग के कुछ अन्य कर्मचारी भी शामिल हो सकते हैं।
भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस
सतर्कता विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के विरुद्ध सरकार की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति का हिस्सा है। आने वाले दिनों में इस मामले में कई और बड़े खुलासे होने की संभावना है।
