Uncategorized

खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पोखरी में वरिष्ठ सहायक हर्षवर्धन कांडपाल को भावभीनी विदाई

 

पोखरी, 18 जनवरी (राणा)। खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पोखरी में तैनात वरिष्ठ सहायक हर्षवर्धन कांडपाल के प्रधान सहायक पद पर पदोन्नत होकर जनपद रुद्रप्रयाग के जखोली विकासखंड स्थित उपशिक्षा अधिकारी कार्यालय में स्थानांतरण होने पर कार्यालय परिसर में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उन्हें फूल-मालाओं से सम्मानित कर भावभीनी विदाई दी।

विदाई समारोह को संबोधित करते हुए उपशिक्षा अधिकारी कुमारी नेहा भट्ट ने कहा कि हर्षवर्धन कांडपाल एक ईमानदार, सरल स्वभाव और मृदुभाषी कर्मचारी हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान कार्यालयी दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा, सूझबूझ और तत्परता से किया। साथ ही सभी सहयोगियों को साथ लेकर टीम भावना के साथ कार्य करना उनकी विशेषता रही। उनका योगदान कार्यालय के लिए सदैव स्मरणीय रहेगा।

इस अवसर पर जूनियर शिक्षक संघ के जनपदीय अध्यक्ष उपेंद्र सती, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष ताजबर राणा, राजकीय इंटर कॉलेज उडामाडा के प्रधानाचार्य ब्रह्मानंद किमोठी, वीआरसी राकेश भट्ट, शंकर डबराल, राजकीय इंटर कॉलेज पोखठा के प्रधानाचार्य, अनुराग विष्ट, पंकज नेगी, पुरण सिंह नेगी, विनीता कांडपाल, प्रधान सहायक कुमारी निधि असवाल (वीआरसी), रवि रडवाल, आशीष नेगी, राजवर सिंह सहित अनेक विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितजनों ने हर्षवर्धन कांडपाल के उज्ज्वल भविष्य और सफल कार्यकाल की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!