क्षेत्रीय समाचार

आयुष ग्राम घेस में जड़ी-बूटी उत्पादन को लेकर काश्तकारों के लिए कार्यशाला


थराली, 18 जनवरी (हरेंद्र बिष्ट)। आयुष ग्राम घेस में जिला भेषज संघ द्वारा काश्तकारों को जड़ी-बूटी उत्पादन के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में क्षेत्र में उगाई जा सकने वाली औषधीय जड़ी-बूटियों की संभावनाओं और उनके व्यावसायिक उत्पादन की जानकारी दी गई।
कार्यशाला में भेषज संघ के सचिव विवेक मिश्रा ने बताया कि घेस क्षेत्र में कुटकी का बेहतरीन उत्पादन हो रहा है। इसके अलावा यहां की जलवायु और मिट्टी जटामांसी, अतिस, कूठ सहित अन्य कई औषधीय पौधों के लिए अत्यंत उपयुक्त है। उन्होंने कहा कि भेषज संघ काश्तकारों को जड़ी-बूटी उत्पादन के लिए हरसंभव तकनीकी एवं संस्थागत सहयोग देने को तैयार है।
जड़ी-बूटी शोध एवं विकास संस्थान, मंडल के मास्टर ट्रेनर विक्रम रावत ने एचआरडीएई योजना की जानकारी देते हुए बताया कि शोध संस्थान किसानों को प्रशिक्षण, पंजीकरण और विपणन से जोड़ने का कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि जड़ी-बूटी उत्पादन में किसानों को आ रही समस्याओं के समाधान के लिए संस्थान हर समय सहयोग करेगा तथा पंजीकरण प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी भी दी।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान घेस देवकी देवी, जिला पंचायत सदस्य बलवीर राम, क्षेत्र पंचायत सदस्य लीला देवी, महिला मंगल दल अध्यक्ष खिलपा देवी, युवक मंगल दल अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, तरुण कुमार, राकेश वर्मा, पुष्कर सिंह, हिमोत्थान सोसायटी की हीरावंती देवी, मोहन सिंह, धर्म सिंह, पदम राम सहित अनेक काश्तकारों ने जड़ी-बूटी उत्पादन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!