पत्रकार अनिल राणा के पिता गंगा सिंह राणा का निधन
गौचर, 18 जनवरी (गुसाईं)। पत्रकार अनिल राणा के पिता एवं विद्युत विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी गंगा सिंह राणा का 79 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वह लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे। रविवार सुबह उन्होंने अपने गौचर स्थित निवास पर अंतिम सांस ली। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है।
स्वर्गीय गंगा सिंह राणा विद्युत विभाग में लाइनमैन के पद पर कार्यरत रहे और वर्ष 2005 में सेवा निवृत्त हुए। गौचर क्षेत्र में अपने सेवाकाल के दौरान उन्होंने उस समय लोगों को विद्युत कटौती की गंभीर समस्या से राहत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जब क्षेत्र में बिजली आपूर्ति एक बड़ी चुनौती बनी हुई थी। वे क्षेत्रवासियों की समस्याओं के समाधान के लिए दिन-रात तत्पर रहते थे और अपने कर्तव्यनिष्ठ एवं सेवाभावी स्वभाव के लिए जाने जाते थे।
रविवार को अलकनंदा नदी तट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। ज्येष्ठ पुत्र अनिल राणा और कनिष्ठ पुत्र सुनील राणा ने उन्हें मुखाग्नि दी। अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी, जनप्रतिनिधि, पत्रकार तथा विद्युत विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी शामिल हुए।
इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी, पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष जयकृत बिष्ट, विद्युत विभाग के सेवानिवृत्त सहायक अभियंता एवं उनके सहपाठी चंद्रवर्धन लिंगवाल, चौकी प्रभारी मानवेन्द्र गुसाईं, पत्रकार दिग्पाल गुसाईं, खुशाल सिंह असवाल, कर्णप्रयाग नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष सुभाष गैरोला, लक्ष्मण पटवाल सहित अनेक लोग शवयात्रा में शामिल होकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।
क्षेत्र के लोगों ने स्वर्गीय गंगा सिंह राणा को एक कर्मठ, सरल और जनसेवाभावी व्यक्ति बताते हुए उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया तथा शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।
