औली बचाओ मुहिम: कड़ाके की ठंड में चौथे दिन भी जारी धरना, सांसदों से वार्ता
औली, 19 जनवरी (कपरुवाण)। विश्वविख्यात हिम क्रीड़ा केंद्र औली की लगातार उपेक्षा के विरोध में औली से जुड़े स्थानीय युवाओं एवं ख्यातिप्राप्त स्कीइंग खिलाड़ियों ने ‘औली बचाओ मुहिम’ शुरू की है। कड़ाके की सूखी ठंड के बीच आंदोलनकारियों ने औली में ही धरना शुरू किया, जो चौथे दिन भी जारी रहा।
धरने के दौरान सरकार के प्रतिनिधि के रूप में बदरी-केदार मंदिर समिति (बीकेटीसी) के उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, जीएमवीएन निर्माण इकाई के अधिकारी तथा जिला पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़ धरना स्थल पर पहुंचे।
बीकेटीसी उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती के माध्यम से गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट से फोन पर वार्ता कराई गई। ‘औली बचाओ मुहिम’ का नेतृत्व कर रहे ख्यातिप्राप्त स्कीयर विवेक पंवार के अनुसार बातचीत के दौरान सांसद अनिल बलूनी ने फरवरी माह में जोशीमठ आने तथा औली के विकास की कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने युवाओं की मांगों को लेकर तत्काल संबंधित अधिकारियों से वार्ता करने की बात भी कही।
वहीं, राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने पर्यटन मंत्री एवं पर्यटन सचिव से इस विषय पर बातचीत करने पर सहमति जताई।
इस दौरान विवेक पंवार ने जिला पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़ के समक्ष औली से जुड़े कई अहम सुझाव रखे और अब तक की अव्यवस्थित व्यवस्थाओं पर जिम्मेदारी तय करने की मांग की। उन्होंने गुलमर्ग की तर्ज पर ‘औली डेवलपमेंट अथॉरिटी’ के गठन का प्रस्ताव रखा, जो स्नो-मेकिंग सिस्टम, आइस स्केटिंग रिंग, यातायात व्यवस्था सहित औली के समग्र विकास की जिम्मेदारी संभाले।
इसके पश्चात पर्यटन विभाग, जीएमवीएन निर्माण शाखा तथा आंदोलनकारियों ने संयुक्त रूप से आइस स्केटिंग रिंग का निरीक्षण किया और इसमें पाई गई कमियों को दूर करने पर सहमति बनी। आज की वार्ता को सभी पक्षों ने सकारात्मक बताया।
हालांकि आंदोलनकारियों ने स्पष्ट किया कि जब तक संबंधित विभागों की जवाबदेही तय नहीं की जाती और लिखित आश्वासन नहीं दिया जाता, तब तक धरना जारी रहेगा।
