राजकीय इंटर कॉलेज उडामान्डा में दीवार पत्रिका का लोकार्पण

पोखरी, २० जनवरी (राणा) । राजकीय इंटर कॉलेज उडामाड़ा, विकासखंड पोखरी (जनपद चमोली) में विद्यालय की दीवार पत्रिका का लोकार्पण किया गया। दीवार पत्रिका का लोकार्पण थाना अध्यक्ष पोखरी देवेंद्र पंत, एसआई दलबीर सिंह नेगी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य ब्रह्मानंद किमोठी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। विद्यालय की यह दीवार पत्रिका पाक्षिक रूप से प्रकाशित की जाएगी।
दीवार पत्रिका छात्रों को अपनी रचनात्मकता व्यक्त करने का एक सशक्त माध्यम है, जिसके माध्यम से विद्यार्थियों के बीच संवाद, लेखन एवं पठन कौशल को बढ़ावा मिलता है। नियमित अंतराल पर तैयार की जाने वाली यह पत्रिका विद्यार्थियों को स्वतंत्र एवं दबावमुक्त वातावरण में अपने विचार व्यक्त करने का अवसर प्रदान करती है।
दीवार पत्रिका के माध्यम से विद्यार्थी लेख, कविताएँ, चित्रकारी, पहेलियाँ, चुटकुले एवं कार्टून आदि के जरिए अपनी भाषाई क्षमता को सशक्त बनाते हैं। इससे न केवल उनकी भाषा मजबूत होती है, बल्कि आत्मविश्वास में भी वृद्धि होती है। विद्यालय में आनंददायी एवं रचनात्मक शैक्षिक वातावरण के निर्माण में दीवार पत्रिका की भूमिका महत्वपूर्ण मानी जाती है। यह शिक्षण को रोचक बनाते हुए खेल-खेल में सीखने की भावना को भी प्रोत्साहित करती है।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य ब्रह्मानंद किमोठी ने कहा कि दीवार पत्रिका को पाठ्यक्रम से जोड़ते हुए इसे नियमित रूप से प्रकाशित किया जाएगा। उन्होंने छात्रों एवं शिक्षकों के सहयोग पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह पत्रिका विद्यालय में रचनात्मकता, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा तथा प्रतिभा प्रदर्शन का प्रभावी माध्यम बनेगी। साथ ही, इस अभियान से अभिभावकों एवं समुदाय को भी विद्यालय से जोड़ा जा सकता है, जिससे विद्यालय और समाज के बीच संवाद मजबूत होगा।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक दयाल सिंह गड़िया, हरेंद्र सिंह चौधरी, प्रियंका रावत, ज्योति पंत, रजनी नेगी, मीरा रावत, अंजन सिंह नेगी, दिनेश जग्गी, राज किशोर सैलानी, सतीश कुमार, सूरज चंद्रा, हिमांशु कंसवाल, नंदन सिंह पवार, रजपाल रडवाल एवं भूपेंद्र सिंह नेगी सहित अन्य उपस्थित रहे।
