विधानसभा चुनावों की तैयारी पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक, प्रभारी नियुक्त

गौचर, 20 जनवरी (गुसाईं)। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के उपरांत नगर पालिका क्षेत्र को दो सेक्टरों में विभाजित कर सेक्टर प्रभारियों की नियुक्ति की गई।
नगर अध्यक्ष जगदीश कनवासी की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में विधानसभा प्रभारी संदीप कुमार पटवाल और ईश्वर सिंह बिष्ट ने क्षेत्र से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं को संगठन को मजबूत करने और चुनावी तैयारियों में जुटने की आवश्यकता है।
बैठक में सेक्टर प्रभारियों और बूथ कमेटियों को सशक्त बनाने पर विशेष जोर दिया गया। साथ ही विधानसभा चुनावों की रणनीति और संगठनात्मक ढांचे को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया।
इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष संदीप नेगी, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मुकेश नेगी, मनोज नेगी, विनोद कनवासी, अनिता चौहान, मंजू बिष्ट, गौरव कपूर, भवानी लाल, शिवलाल भारती, मदन लाल टम्टा, रजनी लिंगवाल, लीला रावत, उपासना बिष्ट, प्रकाश चौधरी सहित कई कार्यकर्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए।
बैठक में निर्णय लिया गया कि नगर पालिका क्षेत्र गौचर में संगठन को और मजबूत करने के उद्देश्य से नगर को दो सेक्टरों में विभाजित किया गया है। इसके तहत बूथ संख्या 7, 8 एवं 11 को एक सेक्टर बनाकर अनिता चौहान को प्रभारी नियुक्त किया गया, जबकि बूथ संख्या 9, 10 एवं 12 को दूसरा सेक्टर बनाकर पालिका सभासद विनोद कनवासी को इसका प्रभारी बनाया गया।
