क्षेत्रीय समाचार

महाशिवरात्रि पर आयोजित होगा तीन दिवसीय देवाल कौथिग, तैयारियों को लेकर बैठक संपन्न

 

थराली, 20 जनवरी (हरेंद्र बिष्ट)। महाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजित होने वाले तीन दिवसीय सांस्कृतिक एवं पर्यटन मेले देवाल कौथिग की तैयारियों को लेकर आयोजन समिति की एक बैठक ब्लॉक कार्यालय देवाल में आयोजित की गई। बैठक में इस वर्ष भी देवाल कौथिग को भव्य रूप से आयोजित करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया।
बैठक का आयोजन मेला अध्यक्ष लखन रावत की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान क्षेत्र प्रमुख तेजपाल सिंह रावत, देवाल की ग्राम प्रधान कविता मिश्रा, भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं समिति के सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में पूर्व मेला अध्यक्ष नरेंद्र बिष्ट को आयोजन समिति का संरक्षक नियुक्त किया गया। वहीं संदीप बिष्ट को महामंत्री, विनायक मिश्रा को सहसचिव तथा धर्मेंद्र बिष्ट को मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया। अन्य पदों पर पूर्व में नियुक्त पदाधिकारियों को यथावत रखा गया।
बैठक में तय किया गया कि मेले का उद्घाटन 15 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन किया जाएगा, जबकि 17 फरवरी को पुरस्कार वितरण के साथ मेले का समापन होगा। उद्घाटन समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री, मंत्रियों, क्षेत्रीय विधायक, सांसद तथा वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को आमंत्रित किया जाएगा।
आयोजन समिति ने बताया कि मेले में स्थानीय महिला मंगल दलों, स्कूल-कॉलेजों के छात्र-छात्राओं, स्थानीय लोक गायकों व कलाकारों के साथ-साथ राज्य की प्रसिद्ध सांस्कृतिक मंडलियों और कलाकारों को आमंत्रित किया जाएगा।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि मेले के दौरान बाहरी क्षेत्रों से आने वाले व्यापारियों से कर वसूली की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत सेलखोला के माध्यम से की जाएगी। साथ ही ब्लॉक की महिला मंगल दलों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए शीघ्र ही देवाल की ग्राम प्रधान कविता मिश्रा की अध्यक्षता में एक अलग बैठक आयोजित की जाएगी।
बैठक में समिति के कोषाध्यक्ष भजन सिंह बिष्ट, सचिव जितेंद्र बिष्ट, देवाल प्रधान संघ के अध्यक्ष खिलाप सिंह बिष्ट, राकेश मिश्रा, पुष्कर कोटेड़ी, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष इंद्र सिंह बिष्ट, सुरेंद्र सिंह, यशवंत मेहरा, सुरेंद्र सिंह रावत, हरीश चंद्र सहित अन्य लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!