कुलसारी–ढालु–मालबज्वाड़ मार्ग पर कार खाई में गिरी, चालक की मौत

थराली, 21 जनवरी (हरेंद्र बिष्ट)। विकास खंड थराली के अंतर्गत कुलसारी–ढालु–मालबज्वाड़ मोटर मार्ग पर बुधवार दोपहर एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में कार चालक की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नैलढालु के समीप कार संख्या यूके-11ए-3154 को उसका चालक एवं मालिक 65 वर्षीय प्राणी दत्त कुनियाल, पुत्र मथुरा दत्त कुनियाल, निवासी ग्राम उलंग्रा (विकास खंड देवाल) चला रहे थे। मोड़ पर वाहन मोड़ते समय कार अचानक नियंत्रण से बाहर हो गई और ऊपर की सड़क से फिसलकर लगभग 150 मीटर नीचे दूसरी सड़क पर जा गिरी। दुर्घटना में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना मिलने पर घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष थराली विनोद चौरसिया ने बताया कि मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
