Front Pageआपदा/दुर्घटना

डोडा में बड़ा सैन्य हादसा: खाई में वाहन गिरने से 10 जवान शहीद, ‘ब्लैक आइस’ बनी काल

डोडा (जम्मू-कश्मीर) 23 जनवरी: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में कल एक हृदय विदारक सैन्य हादसा हुआ, जिसमें भारतीय सेना के 10 जवानों ने देश सेवा की वेदी पर अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। यह दुर्घटना भद्रवाह-चंबा मार्ग पर ‘खन्नी टॉप’ के पास हुई, जब सेना का एक बख्तरबंद वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा।

हादसे का घटनाक्रम

​प्राप्त जानकारी के अनुसार, सेना का ‘कैस्पिर’ बुलेटप्रूफ वाहन एक आतंकवाद विरोधी अभियान के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण पोस्ट की ओर जा रहा था। सुबह करीब 11:30 बजे, अत्यधिक ऊंचाई और भीषण ठंड के कारण सड़क पर जमी ‘ब्लैक आइस’ (बर्फ की अदृश्य परत) पर वाहन फिसल गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मोड़ काटते समय वाहन चालक ने नियंत्रण खो दिया और देखते ही देखते भारी-भरकम गाड़ी करीब 200 फीट नीचे गहरी चट्टानों में समा गई।

राहत एवं बचाव कार्य

​हादसे के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों और पास की पोस्ट पर तैनात सुरक्षा बलों ने बचाव अभियान शुरू किया। दुर्गम इलाका और खड़ी ढलान होने के कारण बचाव कार्य में काफी चुनौतियां आईं।

  • शहादत: मौके पर 4 जवानों की मृत्यु हो गई, जबकि 6 अन्य ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।
  • घायल: शेष 11 घायल जवानों को उधमपुर स्थित कमांड अस्पताल में एयरलिफ्ट किया गया है, जहाँ सेना के विशेषज्ञ डॉक्टर उनका उपचार कर रहे हैं।

शोक की लहर

​प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री ने इस घटना पर गहरा दुख प्रकट किया है। सैन्य सूत्रों के अनुसार, शहीद होने वाले जवानों में उत्तरी भारत के विभिन्न राज्यों के जांबाज शामिल हैं। उनकी रेजिमेंट और पहचान की आधिकारिक पुष्टि उनके परिजनों को सूचित करने के बाद की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!