Front Page

रेल परियोजनाओं पर मुख्य सचिव ने की समीक्षा, सर्वे और ट्रैफिक प्लान के निर्देश

देहरादून, 23  जनवरी  । मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन की अध्यक्षता में मुख्य सचिव कार्यालय में उत्तर रेलवे मुरादाबाद की मण्डल रेल प्रबन्धक श्रीमती विनीता श्रीवास्तव के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में उत्तर रेलवे से संबंधित विभिन्न प्रकरणों और महत्वपूर्ण रेलवे परियोजनाओं की प्रगति को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने ऋषिकेश-डोईवाला बाईपास रेलवे लाइन परियोजना के संबंध में जिलाधिकारी देहरादून को निर्देश दिए कि राजाजी नेशनल पार्क एवं वन विभाग की 3.62 हेक्टेयर वन भूमि से जुड़े विषय पर रेलवे, मुख्य वन्यजीव वार्डन और राजाजी नेशनल पार्क प्रशासन के साथ संयुक्त सर्वेक्षण कराया जाए। उन्होंने सर्वेक्षण के बाद निरीक्षण आख्या शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।

मुख्य सचिव ने देहरादून-मोहण्ड-सहारनपुर टनल आधारित रेलवे लाइन परियोजना को लेकर फाइनल लोकेशन सर्वे शीघ्र पूर्ण कर अद्यतन स्थिति से शासन को अवगत कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने हर्रावाला रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण से संबंधित मास्टर प्लान को शासन के साथ साझा करने को कहा। इस संबंध में रेलवे और जिला प्रशासन को संयुक्त सर्वे कर शीघ्र निरीक्षण आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।

कुंभ मेला-2027 के दौरान श्रद्धालुओं की सुगम एवं सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मुख्य सचिव ने रेलवे अधिकारियों को जिलाधिकारी हरिद्वार, एसएसपी हरिद्वार, मेलाधिकारी तथा राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के साथ समन्वय स्थापित कर संयुक्त ट्रैफिक प्लान तैयार करने के निर्देश दिए।

इसके अतिरिक्त, मुख्य सचिव ने हरिद्वार रेलवे सुरंग के पास ढलान स्थिरीकरण (स्लोप स्टेबिलाइजेशन) कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने तथा इस संबंध में की गई कार्यवाही की रिपोर्ट शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।

बैठक में सचिव परिवहन श्री बृजेश कुमार संत, अपर सचिव श्रीमती रीना जोशी सहित रेलवे विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!